13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CM Nitish: बिहार में आने वाली है सरकारी नौकरियों की भरमार, सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान

CM Nitish: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि वो अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के 12 लाख लोगों को सरकारी नौकरी व 24 लाख लोगों को रोजगार से जोड़ेंगे.

CM Nitish: सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि 2025 के चुनाव से पहले 12 लाख लोगों को सरकारी नौकरी व 24 लाख लोगों को रोजगार से जोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि बीपीएससी के माध्यम से दो लाख 20 हजार से ज्यादा शिक्षकों की बहाली करायी गयी है. इसके बाद जो नियोजित शिक्षक थे, उनके लिए भी काम चल रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को उपचुनाव को लेकर गया के इमामगंज व बेलागंज में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे. इमामगंज स्थित जमुना मैदान में सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि 2005 से पहले बिहार की स्थिति काफी खराब थी, शाम होते ही कोई बाहर नहीं निकल पाता था. लेकिन, हमारे आने के बाद स्थिति बदली और आज पूरा देश देख रहा है.

सीएम बोले- हमलोगों ने झगड़ा बंद करवाया

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले के लोग मुसलमानों से वोट लेने के लिए झगड़ा करवाते थे. हमलोग आये तो झगड़ा को बंद करवाया और सबको साथ लेकर चले. सीएम ने कहा कि जीविका दीदियों को बढ़ाने के लिए विश्व बैंक से लोन लेकर काम किया. हम लोग जीविका दीदी नाम रखा था. केंद्र सरकार ने इसका नाम बदलकर आजीविका नाम दिया और पूरे देश में लागू किया.

सीएम नीतीश ने गिनाया काम

बेलागंज के पड़ाव मैदान में एनडीए प्रत्याशी मनोरमा देवी के पक्ष में चुनावी सभा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने सभी वर्गों के विकास के लिए काम किया और आगे भी करते रहेंगे. उन्होंने पिछले चुनाव के वादों को याद करते हुए कहा कि 2020 में 10 लाख नौकरी एवं 10 लाख लोगों को रोजगार देने की बात की थी. जिसमें अब तक सात लाख 17 हजार लोगों को सरकारी नौकरी दी गयी है, जो शेष बच गये हैं, उन्हें 2025 नौकरी दे देंगे. वहीं, 10 लाख लोगों को रोजगार देने की बात की थी, उसके तहत अब तक 14 लाख लोगों को रोजगार दिया है.

इसे भी पढ़ें: इतने दिन लेट तो कटेगा एक सीएल, बिहार में शिक्षकों के अटेंडेंस को लेकर नया आदेश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें