21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रथम चरण में अररिया प्रखंड के 10 पंचायतों में होगा चुनाव

पैक्स चुनाव की अधिसूचना जारी

नामांकन 11 से 13 नवंबर व चुनाव 26 नवंबर को होगा फोटो… 1… अनुराधा कुमारी, बीडीओ अररिया. प्रतिनिधि, अररिया जिले में पैक्स चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गयी है. जिले के विभिन्न प्रखंड में कुल पांच चरणों में चुनाव होगा. पहले चरण में अररिया प्रखंड के 10 पंचायतों में पैक्स का चुनाव होना है. जानकारी देते हुए अररिया प्रखंड की बीडीओ अनुराधा ने बताया को अररिया प्रखंड के जिन दस पंचायतों में पैक्स का चुनाव होना है उसके लिए नामांकन का कार्य तीन दिन 11,12 व 13 नवंबर को होगा. चुनाव 26 नवंबर को पंचायत के किसी एक सरकारी स्कूल में अलग अलग बूथ पर वोटर की संख्या के अनुसार होगी. उन्होंने बताया कि अररिया प्रखंड के बटुरबाडी, गैयारी ,जमुआ, साहसमल,अररिया बस्ती, गैड़ा, रामपुर मोहनपुर पूर्वी, चातर, दियारा व बसंतपुर पैक्स शामिल हैं. उन्होंने बताया कि बटुरबाडी में कुल चार मतदान केंद्र पर कुल 2695 वोटर, गैयारी में कुल दो मतदान केंद्र पर 1342 वोटर,जमुआ में कुल पांच केंद्र पर 2972 वोटर,साहसमल में कुल मतदान केंद्र पांच पर 2934 वोटर, अररिया बस्ती में कुल मतदान केंद्र पांच व वोटर की संख्या 2941 है. वहीं गैड़ा में कुल मतदान केंद्र दो व वोटर 1121 है. रामपुर मोहनपुर पूर्वी में मतदान केंद्र चार व मतदाता 2466 है. जबकि चातर में कुल मतदान केंद्र चार व वोटर 1961 है. दियारा में कुल केंद्र चार व मतदाता 2569 है. वहीं बसंतपुर पंचायत के पैक्स चुनाव के लिए कुल चार बूथ होंगे जहां 2251 वोटर चुनाव के मतदान में शामिल होंगे. बीडीओ अनुराधा ने बताया कि चुनाव की तैयारी जारी है. नामांकन में प्रत्याशी को कोई दिक्कत न हो इसके लिए तीन तीन टेबल लगाये जायेंगे. मालूम हो कि जिले के सभी प्रखंड में कुल पांच चरणों में अलग अलग तिथि को पैक्स अध्यक्ष का चुनाव होना है. ……………. जोकीहाट के शमशुल ने असम में लहराया सफलता का परचम फोटो..2..असम के महामहिम राज्यपाल के साथ परियोजना पर चर्चा करते शमशुल कमर. प्रतिनिधि, अररिया जिले के जोकीहाट निवासी व बिहार सरकार के पूर्व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मंजर आलम के दामाद शमशुल कमर असम में अपनी सफलता का परचम लहराते हुए जिले का नाम रौशन कर रहे हैं. शमशुल कमर माजुली विकास परियोजना ब्रह्मापुत्र बोर्ड असम में उप निदेशक के रूप में कार्यरत हैं. असम सरकार ने इन्हें बोर्ड का उप निदेशक बनाकर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. शमशुल कमर ने इस परियोजना पर असम के महामहिम राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य से मुलाकात कर इस परियोजना की विस्तार से जानकारी देते हुए इसपर चर्चा की. साथ ही उन्होंने परियोजना के कार्य स्थल के निरीक्षण व परियोजना के प्रगति से अवगत कराने के लिए महामहिम राज्यपाल के स्थल निरीक्षण के दौरान परियोजना की पूरी जानकारी दी. शमशुल कमर ने बताया कि इस परियोजना के लिए मुझे उप निदेशक बनाकर असम सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. इस परियोजना ने पूरा हो जाने से लोगों को काफी लाभ होगा. शमशुल कमर की इस उपलब्धि पर पूर्व मंत्री मंजर आलम, जेबा खातून, शौकत अली, नौशाद आलम ,अब्दुल करीम ,शहबाज आलम, ज़ुबैर आलम व तमाम रिश्तेदार व दोस्तों ने इन्हें मुबारकबाद दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें