25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधेड़ की गला दबाकर हत्या, लिव इन में रह रही महिला पर आरोप

रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत डांडो पंचायत के कुशबेदिया गांव में लिव इन में रह रहे अधेड़ की हत्या कर दी गयी. हत्या का आरोप उसकी पार्टनर पर लगा है.

प्रतिनिधि, रामगढ़.

रामगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डांडो पंचायत के कुशबेदिया गांव में 40 वर्षीय मंगल हांसदा की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है।. जानकारी के अनुसार मंगल हांसदा को पहले बुरी तरह से पीटा गया, जिससे वह घायल हो गया, और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गयी. इस हत्या का आरोप उसकी लिव-इन पार्टनर पर लगा हैं, जिसके साथ वह कई वर्षों से पति-पत्नी की तरह रह रहे थे. घटना बुधवार की है जब मंगल हांसदा साप्ताहिक हाट से मांस लेकर घर लौटे. इस दौरान किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया, जिसके बाद महिला ने कमरे को भीतर से बंद कर मंगल की पिटाई शुरू कर दी. पिटाई के बाद मंगल हांसदा गंभीर रूप से घायल हो गया और बेहोश होकर गिर पड़ा. इसी दौरान महिला ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद महिला पूरे समय कमरे को अंदर से बंद कर वहीं बैठी रही. गुरुवार सुबह जब मंगल के घर का दरवाजा देर तक नहीं खुला, तो पड़ोसियों को संदेह हुआ. आस-पास के लोगों ने आवाज लगायी, लेकिन कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया. अंदर जाने पर लोगों ने मंगल को मृत पाया. इसे लेकर गांव में गुरुवार को इस मामले को लेकर पंचायत भी हुई, लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया. इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना रामगढ़ के सोनाबाद में रहने वाले मंगल हांसदा के भांजे को दी. भांजे के गांव पहुंचने पर उसने मामा के शरीर पर चोट के निशान देखे और हत्या का संदेह जताया. भांजे ने तुरंत इसकी सूचना रामगढ़ थाना पुलिस को दी. पुलिस ने शुक्रवार को मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए दुमका के फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया. थाना प्रभारी शशिकांत साहू ने बताया कि फिलहाल किसी की ओर से लिखित शिकायत नहीं दी गयी है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

——————————————————–

साप्ताहिक हाट से मांस लेकर आया था मंगल मुर्मू

किसी बात पर महिला से हो गया था विवाद

मंगल की पिटाई के बाद उसका गला दबाकर हत्या करने का आरोप

बुधवार रात की है घटना, गुरुवार को हुई पंचायती पर नहीं आया फैसला

सूचना मिलने के बाद भांजे ने पुलिस को दी घटना की जानकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें