सिमरिया. मतदान की शपथ के बाद रविवार को निर्वाचन मेला का समापन हो गया. एसडीओ सन्नी राज ने युवा मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलायी. निर्वाचन मेले में लोगों ने नाइट फुटबॉल मैच व नाइट क्रिकेट मैच का आनंद लिया. इलेवन स्टार मैदान में बनाये गये सेल्फी प्वाइंट पर लोगों ने सेल्फी ली. हस्ताक्षर प्वाइंट में मतदाताओं ने सुंदर स्लोगन के साथ अपने हस्ताक्षर किया. इस दौरान आयोजित रंगोली, मेहंदी व निबंध लेखन प्रतियोगिता में युवा मतदाताओं ने अपनी प्रतिभा निभायी. मेले में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी व कलाकारों को पुरस्कृत किया गया.
रात्रि चौपाल में मतदान करने की शपथ दिलायी
कुंदा. स्वीप कार्यक्रम के तहत रविवार को मुख्यालय स्थित आंबेडकर चौक पर रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया. मौके पर बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा ने मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का महापर्व चुनाव 13 नवंबर को है. चुनाव के दिन अधिक-से-अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें. इस दौरान लोगों को मतदान करने की शपथ दिलायी गयी. रात्रि चौपाल में कुंदा मुखिया मनोज कुमार साहू, प्रमोद गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलेश्वर भोगता, बीपीओ अजय कुमार, रूबी देवी, आशा देवी, ममता देवी, अर्चना देवी समेत सभी प्रखंड कर्मी व बीएलओ शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है