मरकच्चो़ प्रखंड के गुरहा मैदान में रविवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे तो उन्हें सुनने और देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे़ अपने खराब स्वास्थ्य के बावजूद लालू ने करीब पांच मिनट तक खड़े रहकर भाषण दिया और विपक्षी भाजपा के साथ ही पीएम मोदी पर तंज कसा़ साथ ही इंडिया गठबंधन व राजद को मजबूत बताया़ लालू के सभा स्थल पर पहुंचते ही समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की और स्वागत किया़ लालू जैसे ही मंच पर पहुंचे समर्थकों का उत्साह देखते बन रहा था़ सभा स्थल पर सुबह दस बजे से ही लालू यादव का भाषण सुनने के लिए लोगों का आना शुरू हो गया था़ लगभग सवा दो बजे श्री यादव सड़क मार्ग से गुरहा स्थित सभा स्थल पहुंचे़ लालू के खराब स्वास्थ्य को देखते हुए भाषण देने की जगह पर उनके लिए कुर्सी रखी गयी थी, लेकिन उन्होंने खड़े रहकर ही अपना भाषण पूरा किया़ भाषण के दौरान लालू पुराने अंदाज में ही बोले़ अभिवादन के साथ शुरू में ही उन्होंने हेलीकॉप्टर के खराब होने व सड़क मार्ग से आने को लेकर मजाकिया लहजे में अपनी बात रखी़ वहीं राजद प्रत्याशी सुभाष यादव को बहादुर बताते हुए कहा कि हमने काफी ठोक ठेठा कर सुभाष को आपके चरणों में भेजा है़ इन्हें जीता दिलानी है़ सभा को प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के अलावा जयप्रकाश यादव, पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी, विधायक आलोक मेहता, मुन्ना यादव, रेखा पासवान, रामबिशुन सिंह लोहिया, एमएलसी कारी सोहेब, सीमा कुशवाहा, बागी बर्मा, रीतलाल प्रसाद, महावीर यादव, संजय दास समेत कई नेताओं ने संबोधित किया़ सभा की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष रामधन यादव तथा संचालन प्रदेश महासचिव डाॅ जावेद अख्तर ने किया़ कार्यक्रम में गठबंधन के स्थानीय नेताओं में प्रमुख विजय सिंह, महावीर यादव, संजय यादव, मनोज रजक, लीलावती मेहता, अमरजीत कौर, संतोष यादव, मनींद्र राम, देवनारायण यादव, मंजूर आलम, अशोक दास, घनश्याम सिंह घटवार, सुभाष यादव, मंजीत यादव, दिवाकर तिवारी, मो. इब्राहिम अंसारी, बबलू यादव, श्यामबिहारी यादव, मो. खलील, सरफुद्दीन अंसारी, नारायण यादव, राजेंद्र यादव, देवीलाल यादव, गोपी यादव, तौकीर अहमद, विदेशी दास, राजेंद्र यादव, उदय यादव, दीपक राम, नारायण दास आदि मौजूद थे
राजद प्रत्याशी के घर पहुंचे लालू
मरकच्चो में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद लालू प्रसाद यादव सड़क मार्ग से झुमरीतिलैया पहुंचे़ वे सीधे राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के विशुनपुर रोड स्थित आवास पर गये. वहां उनका स्वागत हुआ. इससे पहले शनिवार की देर रात प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद अपने आवास पहुंचे़ यहां समर्थकों ने उनका स्वागत किया़ सुभाष ने कोडरमा के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए साथ देने की अपील की़डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है