25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उर्दू को बढ़ावा देने के लिए युवा पीढ़ी को भाषा की शिक्षा देने पर जोर

उर्दू राब्ता कमेटी के तत्वावधान में बरहपुरा में रविवार को उर्दू के विकास एवं प्रचार-प्रसार को लेकर परिचर्चा आयोजित की गयी. कार्यक्रम का विषय उर्दू सौतेला बर्ताव का शिकार, सुझाव एवं उपाय रखा गया था.

उर्दू राब्ता कमेटी के तत्वावधान में बरहपुरा में रविवार को उर्दू के विकास एवं प्रचार-प्रसार को लेकर परिचर्चा आयोजित की गयी. कार्यक्रम का विषय उर्दू सौतेला बर्ताव का शिकार, सुझाव एवं उपाय रखा गया था. उर्दू समन्वय समिति के अध्यक्ष डॉ शाहिद रजमी ने कहा कि उर्दू को बढ़ावा देने के लिए युवा पीढ़ी को भाषा की शिक्षा देने पर जोर दिया है. उन्होंने उर्दू भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला. इसके प्रचार-प्रसार के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की. कहा कि कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में छात्रों के अनुपात में शिक्षकों की बहाली की मांग की. साथ ही शहर के एक चौक-चौराहों का नाम उर्दू चौक या सर्किल रखने की बात कही. डॉ फारूक अली ने उर्दू भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए संयुक्त संघर्ष पर जोर दिया. कहा कि उर्दू को जिंदा रखना है, तो इसके प्रचार-प्रसार के लिए मिलकर काम करना होगा. समिति के सचिव हबीब मुर्शीद खां ने उर्दू भाषा के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व के बारे में जानकारी दी. मौके पर सैयद असद इकबाल उर्फ रूमी, नैयर हुसैन, डॉ बाबुल, डॉ अरशद रजा, सिद्दीक अहमद, फैयाज हुसैन, काजी इकबाल, मंजर एडवोकेट, हसनेन अंसारी, मेहबूब आलम, तकी अहमद जावेद, शारिक मंजूर आदि मौजूद थे. कार्यक्रम के अंत में डॉ आसिफा वासे के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित कर उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया गया. फैयाज हुसैन ने धन्यवाद ज्ञापन किया. —————————————– टीएमबीयू व कॉलेज आज से खुल जायेंगे टीएमबीयू व कॉलेज दीपावली व छठ पूजा की छुट्टी के बाद सोमवार से खुल जायेगा. विवि के पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने कहा कि निर्घारित समय से सभी शैक्षणिक संस्थान खुल जायेगा. कॉलेजों व पीजी विभागों में निर्धारित रूटीन के आधार पर पठन-पाठन कार्य शुरू होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें