11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से 166 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में होगी इंटर की सेंटअप परीक्षा

जिले के 166 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में इंटर की सेंटअप परीक्षा आज यानी 11 नवंबर से 18 नवंबर तक होगी. वहीं, मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा 19 से 22 नवंबर तक होगी. परीक्षा दो पालियों में होगी.

भभुआ नगर. बिहार बोर्ड से इंटर व मैट्रिक की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट के लिए यह काफी महत्वपूर्ण खबर है कि बिहार बोर्ड द्वारा मैट्रिक व इंटर के लिए सेंटअप परीक्षा की तिथि पूर्व में ही जारी कर दी गयी है. बोर्ड द्वारा जारी तिथि के अनुसार, जिले के 166 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में इंटर की सेंटअप परीक्षा आज यानी 11 नवंबर से 18 नवंबर तक होगी. वहीं, मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा 19 से 22 नवंबर तक होगी. परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 9.30 से 12.45 बजे तक व दूसरी पाली दोपहर दो से 5.15 बजे तक होगी. गौरतलब है कि इंटरमीडिएट सेंटअप परीक्षा को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा तिथि घोषित कर परीक्षार्थियों काे प्रवेश पत्र भी जारी कर दिया गया था. साथ ही निर्देश दिया गया था कि जिन परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र नहीं मिला है वह ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. मालूम हो कि पहली बार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा सेंटअप परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किया गया है. = जिले के ऐसे छात्र-छात्राएं जो 2025 की मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वैसे सभी विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से इस परीक्षा में उपस्थित होना पड़ेगा. इस परीक्षा का रिजल्ट भेजे जाने के बाद ही मुख्य परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड की ओर से एडमिट कार्ड जारी होगा. इसलिए अगर जो छात्र-छात्राएं सेंटअप परीक्षा में शामिल नहीं होते हैं, तो वे मुख्य परीक्षा से भी वंचित रह जायेंगे. = सभी विद्यालयों में प्रश्नपत्र व उत्तरपुस्तिका उपलब्ध बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आज से आयोजित होने वाली सेंटअप परीक्षा को लेकर सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों पर प्रश्नपत्र व उत्तरपुस्तिका जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करा दिया गया था. उसे जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा सभी प्रधानाध्यापकों को उपलब्ध करा दिया गया है. हालांकि, निर्देश के बाद भी अगर जो प्रधानाध्यापक प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका नहीं ले जायेंगे, तो इसकी सारी जवाबदेही संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक को होगी. = परीक्षा को लेकर शेड्यूल जारी आज से होने वाली इंटर की सेंटअप परीक्षा को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा परीक्षा का शेड्यूल भी जारी किया गया है. जारी किये गये शेड्यूल के अनुसार ही संबंधित विषय की परीक्षा होगी. = कड़ी निगरानी में ली जायेगी परीक्षा आज से होने वाली परीक्षा को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा निर्देश दिया गया है कि परीक्षा कड़ी निगरानी में आयोजित की जाये, ताकि इस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी ही आगामी मुख्य परीक्षा में शामिल हों.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें