14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना मोड़ के आरओबी खुलने से वाहन चालकों व होटल संचालकों में खुशी

बड़े वाहनों के आवागमन के लिए पिछले दो वर्षों से बंद किये गये पटना मोड़ के आरओबी के शनिवार की देर शाम खुल जाने के बाद से ही वाहन चालकों में काफी खुशी देखी जा रही है

मोहनिया शहर. बड़े वाहनों के आवागमन के लिए पिछले दो वर्षों से बंद किये गये पटना मोड़ के आरओबी के शनिवार की देर शाम खुल जाने के बाद से ही वाहन चालकों में काफी खुशी देखी जा रही है. जबकि, छोटे वाहनों के लिए यह एक सप्ताह पूर्व ही खोल दिया गया था. मालूम हो कि आरओबी जर्जर होने के कारण करीब दो वर्ष पूर्व बड़े वाहनों के परिचालन को लेकर ओवर हाइट बैरियर लगा आवागमन पर रोक लगा दी गयी थी, जबकि छोटे वाहन गुजर रहे थे. लेकिन, डीएफसीसी कंपनी द्वारा मरम्मत को लेकर डेढ़ माह पूर्व सभी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी थी. इसके कारण छोटे वाहन एनएच टू से एनएच 30 पर जाने के लिए डडवा बाईपास जर्जर सड़क से होकर जाते थे, जिससे लोग परेशान थे. इधर, एक सप्ताह पूर्व मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद पहले छोटे वाहनों के लिए खोला गया, जिसके बाद अब बड़े वाहनों के लिए भी शनिवार की शाम लगाये गये ओवर हाइट बैरियर को हटाकर खोल दिया गया है, जिससे वाहन चालकों में काफी खुशी देखी जा रही है. गौरतलब है कि आरओबी से बड़े वाहन व यात्री बसों के परिचालन बंद रहने के दौरान दूसरे रास्ते से होकर बड़े वाहन व यात्री बस आते जाते थे, जिसे लेकर लंबी दूरी के कारण यात्रियों से बस संचालक द्वारा अधिक किराया भी लिया जाता था. इससे अब आरओबी के खुल जाने के बाद यात्रियों के समय के साथ पैसे की भी काफी बचत होगी, जिससे यात्रियों में काफी खुशी देखी जा रही है. इसके साथ ही एनएच 30 किनारे स्थित वीरान पड़े लाइन होटल संचालकों में भी काफी खुशी देखी जा रही है. जहां आरओबी से परिचालन बंद हो जाने से होटल का व्यवसाय पूरी तरह से बंद पड़ गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें