17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए है यह चुनाव, भाजपा की सरकार बनायें : मोहन यादव

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव व गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे सारठ के भूइयांडीह व मोहनपुर हाट में चुनावी सभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री डाॅ मोहन ने कहा कि सीमा पर जवान और खेत के किसानों को सम्मान देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हैं. पीएम मोदी के समय में यहां रेल लाइन सहित कई विकास कार्य हुए.

प्रभात खबर टोली, सारठ/मोहनपुर

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव व गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे सारठ के भूइयांडीह व मोहनपुर हाट में चुनावी सभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री डाॅ मोहन ने कहा कि सीमा पर जवान और खेत के किसानों को सम्मान देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हैं. पीएम मोदी के समय में यहां रेल लाइन सहित कई विकास कार्य हुए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस व उसके चट्टे-बट्टे ने झारखंड की हालत खराब कर दी. झारखंड समृद्ध राज्य होता, मगर इनलोगों ने सिर्फ लूटने का काम किया. पिछले चुनाव में हेमंत सरकार ने कितने ही वादे किये, लेकिन एक भी वादा तो पूरा नहीं हुआ और नोटों का भंडार अपने घर में भर लिया. डॉ यादव ने मोहनपुर कहा कि सांसद डॉ निशिकांत दुबे अपने कार्यों को लेकर विकास पुरुष कहलाते हैं. देवघर देवताओं का घर है. बाबा बैद्यनाथ व महाकाल उज्जैन में कोई अंतर नहीं है. देवताओं को जब-जब दानव से चुनौती मिली है, तो देवताओं को युद्ध में जीत मिली है. इस चुनाव में भी दानव को परास्त किया जायेगा. यह चुनाव सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए है. विपक्षियों की क्रूरता व नफरत से सनातन संस्कृति को खतरा है. यह आपकी जमीन, मकान व देवस्थान को हटा देना चाहती है. बांग्लादेशी घुसपैठियों से बहन-बेटी की इज्जत बचाना है. उन्होंने कहा कि जब भगवान श्री कृष्ण कंस से नहीं डरे, तो पीएम मोदी भी नहीं डरेंगे. देश के बाहर व देश के अंदर के शत्रु को भी समाप्त किया जायेगा. डाॅ यादव ने सारठ से भाजपा प्रत्याशी रणधीर सिंह व देवघर से भाजपा प्रत्याशी नारायण दास के पक्ष में वोट की अपील करते हुए कहा कि 20 नवंबर को झारखंड के लोग दिवाली मनायेंगे.

मेरा मुकाबला हमेशा विकास के मामले में रणधीर सिंह से रहा: डॉ निशिकांत

सारठ की सभा में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि विकास के मामले में मेरा मुकाबला हमेशा रणधीर सिंह से रहता है, क्योंकि पिछले 10 वर्षों में सारठ में रणधीर सिंह ने तेजी से विकास कार्य किया है. इस विकास की रफ्तार को रुकने नहीं देना चाहिए. झारखंड में भाजपा की सरकार में रणधीर सिंह मंत्री बनेंगे. मोहनपुर में सांसद डॉ दुबे ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के आने के बाद इस देवघर विधानसभा में अद्भुत विकास कार्य हुए हैं. देवघर में डबल इंजन की सरकार व सांसद-विधायक एक ही पार्टी के होने की वजह से विकास तेजी से हुआ है. यह चुनाव भाजपा जीत रही है. भाजपा की सरकार बन रही है. देवघर का विकास तभी अवरुद्ध नहीं होगा, जब भाजपा प्रत्याशी की जीत होगी. देवघर में तेजी से विकास कार्यों के लिए प्रत्याशी नारायण दास को वोट करें.

इस चुनाव में सेवक चुनना है या शोषक : रणधीर

सारठ भाजपा प्रत्याशी रणधीर सिंह ने कहा कि सारठ में पिछले 10 वर्षों में बड़ी-बड़ी योजनाएं लायी गयीं. डिग्री कॉलेज, महिला कॉलेज समेत कई अन्य हैं. इस बार मौका दें, हम सारठ को पूर्ण अनुमंडल, पॉलिटेक्निक कॉलेज, मेडिकल कॉलेज व बीएड कॉलेज खोलेंगे. श्री सिंह ने लोगों से प्रश्न पूछते हुए कहा कि क्या इस चुनाव में जनता सेवक चुनेगी या शोषक.

बैद्यनाथ की नगरी में कमल ही खिलेगा : नारायण

देवघर से भाजपा प्रत्याशी नारायण दास ने कहा कि मोहनपुर आरजेडी के गढ़ की सूची में था, लेकिन जनता इस मिथक को तोड़ दिया. यह चुनाव भाजपा के लिए चुनौती है. देवघर की जनता के सम्मान का चुनाव है. सांसद डॉ निशिकांत दुबे जो विकास की गंगा बहायी है वह ऐतिहासिक है. बाबा बैद्यनाथ की नगरी में कमल ही खिलेगा. मेरे लिए जनता नारायण हैं और मैं सेवक हूं.

कौन-कौन थे मौजूद

सारठ में जिलाध्यक्ष सचिन रवानी, संजीव जज्वाड़े, पंकज भदौरिया, रवींद्र तिवारी, यशवंत सिंह, संतोष, नप के पूर्व अध्यक्ष संजय यादव, प्रमोद विद्यार्थी, महेंद्र राणा, सुखमनी हेंब्रम, प्रकाश लाल, मंडल अध्यक्ष देबु पोद्दार, अशोक हजारी, शेखर सिंह, टिंकू सिंह, मनोज यादव, रणबीर सिंह, अजीत यादव, मुखिया रणधीर राय, मदन कोल, रंजीत भोक्ता, सुजीत रजक, हितलाल रवानी व मोहनपुर में विधायक आलोक रंजन, अशोक उपाध्याय, रीता चौरसिया, अधीर भैया, संतोष उपाध्याय, राजेश गुप्ता, विभूति झा, मिथिलेश सिन्हा, राजेश मंडल, जगरनाथ यादव, अरुण मंडल, अमर पासवान, महेंद्र साह, धनंजय झा, चितरंजन झा, चंद्रमोलेश्वर यादव, महेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.

————————————

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सारठ व मोहनपुर में की चुनावी सभा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें