12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौतेला व्यवाहर कर रही है केंद्र सरकार: कल्पना

गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन ने कहा है कि केंद्र की भाजपा सरकार झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. केंद्र झारखंड का बकाया राशि नहीं दे रही है.

मनिका. गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन ने कहा है कि केंद्र की भाजपा सरकार झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. केंद्र झारखंड का बकाया राशि नहीं दे रही है. वह मनिका प्रखंड मुख्यालय स्थित हाइ स्कूल मैदान में रविवार को चुनावी सभा को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने मंईयां सम्मान योजना, अबुआ आवास, बिजली बिल माफी व किसान क्रेडिट माफ करने का काम किया है. इससे भाजपा को दिक्कत हो रही है. उन्होंने कहा कि हेमंत साेरेन की सरकार दिसंबर से मंईयां सम्मान योजना की राशि बढ़ाकर 2500 रुपया करने जा रही है. झारखंड को गुरुजी शिबू सोरेन ने बनाने का काम किया है. भाजपा का गोगो दीदी योजना चुनावी जुमला है. इससे राज्य के लोगों का भला नही होनेवाला है. उन्होंने कहा कि हेमंत साेरेन की सरकार ने महिला सशक्तीकरण की दिशा में कई महत्वपूर्ण कार्य किये हैं, जिससे भाजपा के लोग परेशान हैं. सत्ता हथियाने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है. उन्होंने कहा कि कई राज्य के मुख्यमंत्री एक साल से झारखंड में डेरा डाले हुए है. ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है. राज्य की खनिज संपदा पर भाजपा के लोग गिद्ध की तरह मंडरा रहे हैं. उन्होंने महागठबंधन के प्रत्याशी रामचंद्र सिंह को जीत दिलाने की अपील की. कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र सिंह ने कहा कि पांच वर्षो में जो काम अधूरा रह गया है, उसे पूरा करने का वह प्रयास करेंगे. मौके पर हरिशंकर यादव, मनोज पासवान, दरोगी प्रसाद यादव, विश्वनाथ पासवान, कामेश्वर यादव, वृंद बिहारी यादव व मिथिलेश पासवान समेत काफी संख्या मे लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें