25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार प्रत्याशियों के 13 प्रचार वाहनों की अनुमति रद्द

चार प्रत्याशियों के 13 प्रचार वाहनों की अनुमति रद्द

गढ़वा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के चार प्रत्याशी क्रमश: सुजाउद्दीन अंसारी, दिलीप कुमार तिवारी, गोरखनाथ महतो तथा सोनू कुमार यादव दो नोटिस तथा इसके बाद 48 घंटे का अल्टीमेटम देने के बाद भी अपने चुनाव व्यय लेखा जांच के लिए उपस्थित नहीं हुए. इस पर गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार ने इन प्रत्याशियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुपालन में विफल मानते हुए कार्रवाई की है. इन सभी प्रत्याशियों के प्रचार वाहनों के लिए दी गयी अनुमति 9 नवंबर की तिथि से तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी गयी है. अगर उक्त सभी प्रत्याशी अनुमति निरस्तीकरण के बाद भी इन वाहनों का प्रयोग करते हैं, तो उनका यह कृत्य चुनाव-अपराध की श्रेणी में आयेगा.

वाहनों की अनुमति रद्द : संजय कुमार ने बताया कि सुजाउद्दीन खान ने तीन गाड़ियों की अनुमति ले रखी थी. इनमें दो स्कॉर्पियो तथा एक पिकअप वाहन शामिल हैं. इसी प्रकार एक अन्य निर्दलीय प्रत्याशी दिलीप कुमार तिवारी को चार स्कॉर्पियो तथा दो बोलोरो सहित छह गाड़ियों की अनुमति थी. गोरखनाथ महतो ने एक टाटा पिकअप तथा एक बोलेरो सहित दो गाड़ियों तथा सोनू कुमार यादव ने एक बोलेरो तथा एक पिकअप यानि कुल दो गाड़ियों के बतौर प्रचार वाहन इस्तेमाल की अनुमति ली थी. उपरोक्त सभी गाड़ियों का परमिट रिटर्निंग आफिसर ने तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है. साथ ही उड़न दस्ता दल तथा पुलिस थानों को निर्देश दिया है कि यदि उपरोक्त गाड़ियां चुनाव प्रचार के कार्य में संलग्न दिखें, तो तत्काल प्रभाव से जब्त/ सीज करते हुए निकटवर्ती थाना में खड़ी करें. उन्होंने अपना उक्त आदेश लिखित में सभी प्रत्याशियों को उपलब्ध भी कराया है.

सिक्योरिटी गार्ड होंगे वापस : निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कुछ प्रत्याशियों ने अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी/प्रत्याशियों को समर्थन दे दिया है. इस मामले पर संज्ञान लेते हुए तथा चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के आलोक में इन समर्थन कर चुके प्रत्याशियों के सिक्योरिटी गार्ड वापस लेने की प्रक्रिया के लिए रिटर्निंग ऑफिसर की ओर से पुलिस को निर्देश दिया जा रहा है. प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट्स पर प्रत्याशियों की स्वीकारोक्ति के बाद तत्काल प्रभाव से उनके सिक्योरिटी गार्ड वापस ले लिये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें