13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JMM Manifesto 2024: झामुमो आज जारी कर सकता है घोषणा पत्र, क्या होगा खास?

JMM Manifesto 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 के लिए आज झारखंड मुक्ति मोर्चा घोषणा पत्र जारी कर सकता है. पिछले दिनों इंडिया गठबंधन ने एक वोट, सात गारंटी पत्र जारी किया था.

JMM Manifesto 2024: रांची-झामुमो सोमवार को अपनी पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर सकता है. पिछले दिनों इंडिया गठबंधन द्वारा एक वोट, सात गारंटी पत्र जारी किया गया था. इसके बाद अब झामुमो अपनी पार्टी का घोषणा पत्र जारी करेगा. बताया गया कि इसमें सात गारंटी के अलावा अन्य योजनाओं का जिक्र होगा. इसमें खास तौर पर पिछड़ा वर्ग मंत्रालय का जिक्र होगा. जिसमें अलग से मंत्रालय गठित करने की बात है. मंईयां सम्मान योजना की राशि 2500 किये जाने का भी जिक्र होगा.

सर्वजन पेंशन योजना में बढ़ोत्तरी कर नयी घोषणा संभव

सर्वजन पेंशन योजना में बढ़ोत्तरी कर झारखंड मुक्ति मोर्चा नयी घोषणा कर सकती है. सर्वजन पेंशन योजना में अभी 1000 रुपये ही दिये जाते हैं. जिसमें 50 साल से अधिक उम्र की आदिवासी महिलाओं और पुरुषों को 1000 रुपये देने का प्रावधान है. वहीं 60 साल से ऊपर के सभी वर्गों के लोगों को वृद्धा पेंशन के रूप में 1000 रुपये देने का प्रावधान है. इस राशि को बढ़ाने का जिक्र घोषणा पत्र में हो सकता है. इसके अलावा गारंटी पत्र की तरह ही एसटी, एससी और ओबीसी का आरक्षण बढ़ाने की बात को पुन: शामिल किया जायेगा. जब तक केंद्र सरकार इसकी पहल नहीं करती है, तब तक पार्टी लगातार प्रयास करती रहेगी. झामुमो की सरकार बनी, तो पुन: इसकी अनुशंसा की जायेगी.

1932 खतियान आधारित नियुक्ति नियमावली बनाने पर जोर


झामुमो के घोषणा पत्र में 1932 खतियान आधारित नियुक्ति नियमावली बनाने की बात भी शामिल की जायेगी. साथ ही सरना धर्म कोड को जनगणना कॉलम में शामिल करने का वायदा भी किया जायेगा.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की ताजा खबरें यहां पढ़ें

Also Read: Jharkhand Election 2024: NDA का सपना फिर होगा चकनाचूर, इंडिया गठबंधन को मिलेंगी सर्वाधिक सीटें, चक्रधरपुर में दहाड़े हेमंत सोरेन

Also Read: Jharkhand Chunav 2024: कोडरमा में बोले राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, इंडिया गठबंधन मजबूत, बीजेपी को उखाड़ फेंकें

Also Read: PM Modi Mega Road Show: रांची में पीएम मोदी का मेगा रोड शो, उमड़ा जनसैलाब, हाथ हिलाकर किया अभिवादन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें