12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिग्री कॉलेजों के साथ 336 प्लस टू स्कूलों में इंटर की सेंटअप परीक्षा आज से

12 वीं के विद्यार्थियों के लिए सेंटअप परीक्षा 11 नवंबर से शुरू होगी.

बेतिया. बिहार बोर्ड से जारी रूटीन के अनुसार 12 वीं के विद्यार्थियों के लिए सेंटअप परीक्षा 11 नवंबर से शुरू होगी. जिला भर के डिग्री कॉलेजों में आखिरी के रूप में और 336 प्लस टू स्कूलों में लिखित के बाद प्रैक्टिकल परीक्षा ली जाएगी. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी.परीक्षा बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर ही होगी. इंटर सेंटअप परीक्षा का आयोजन 11 से 18 नवंबर तक होगा.परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी.शिक्षा विभाग की ओर से सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. डीईओ रजनीकांत प्रवीण ने बताया कि यह परीक्षा जिले के सभी प्लस टू स्कूलों में आयोजित की जाएगी.बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि सेंटअप परीक्षा के लिए 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले परीक्षार्थियों को शामिल करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. यदि कोई विद्यार्थी सेंटअप परीक्षा में शामिल नहीं होते हैं या फेल हो जाते हैं तो वे बोर्ड की वार्षिक परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो जाएंगे. सभी स्कूलों को बोर्ड की ओर से उपलब्ध प्रश्नपत्र व उत्तरपुस्तिका को उपलब्ध करा दिया गया है. इसका वितरण केंद्र विपिन हाई स्कूल में बनाया गया था. बताया कि पहली पाली की परीक्षा 9.30 बजे से 12.45 बजे तक होगी.वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 2 बजे से 5.15 बजे तक होगी. प्रायोगिक परीक्षा 19 से 21 नवंबर तक आयोजित होगी.यह परीक्षा प्लस टू स्कूल और कॉलेजों के स्तर पर संचालित होगी. सभी स्कूलों की ओर से रिजल्ट को 25 नवंबर तक जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में जमा करना होगा. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थी अपने साथ रजिस्ट्रेशन कार्ड का प्रिंट निकालकर अनिवार्य रूप से लाएं. मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा 19 नवंबर से मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा 19 नवंबर से शुरू होगी. यह परीक्षा भी दो पालियों में आयोजित की जाएगी.परीक्षा 22 नवंबर तक आयोजित होगी. रिजल्ट दो दिसंबर को जिला शिक्षा कार्यालय में जमा करना होगा. मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए सेंटअप परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें