20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : जिस दिन तय होनी थी शादी, उसी दिन ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

Gaya News : होनी का खेल देखिये, जिस दिन बीएसएफ जवान की शादी तय होनी थी, उसी दिन पश्चिम बंगाल में हावड़ा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी. यह घटना बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के चाकंद बाजार के रहनेवाले नरेश प्रसाद साव के छोटे बेटे 25 वर्षीय कुंदन कुमार से जुड़ा है.

गया. होनी का खेल देखिये, जिस दिन बीएसएफ जवान की शादी तय होनी थी, उसी दिन पश्चिम बंगाल में हावड़ा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी. यह घटना बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के चाकंद बाजार के रहनेवाले नरेश प्रसाद साव के छोटे बेटे 25 वर्षीय कुंदन कुमार से जुड़ा है. अपने दो भाई व छह बहनों में सबसे दुलारे व तेज-तर्रार कुंदन कुमार की बहाली करीब तीन वर्ष पहले बीएसएफ जवान के रूप में हुई थी. उनकी पोस्टिंग पश्चिम बंगाल के मालदा इलाके में स्थित बीएसएफ के बटालियन में थी. छठ के दौरान कुंदन छुट्टी लेकर घर पर आये थे और मित्रों के साथ चाकंद बाजार में व्रतियों के बीच फल सहित अन्य सामान का वितरण किया था. इसी बीच कुंदन की शादी की भी चर्चा जहानाबाद जिले के काको में रहनेवाले एक परिवार से आनेवाली युवती से चल रही थी. इस शादी को लेकर कुंदन की सभी छह बहनें व बहनोई भी काफी उत्साहित थे. शनिवार को शादी को लेकर तिथि तय करने व घर की महिला सदस्यों के द्वारा युवती को देखने का कार्यक्रम प्रस्तावित था. लेकिन, होनी को कुछ और ही मंजूर था. छठ पर्व में छुट्टी मानने के बाद शुक्रवार की रात करीब 10 बजे हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस से पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हुए. लेकिन, हावड़ा से पीछे एक स्टेशन पर ट्रेन बदलने के दौरान उनका पैर फिसल गया और चलती ट्रेन की चपेट में आ गये. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. लेकिन, त्वरित इलाज नहीं मिल पाने के कारण मौत हो गयी. इसकी सूचना बीएसएफ के वरीय अधिकारियों को लगी, तो वे तुरंत एक्टिव हुए और तमाम कागजी प्रक्रिया पूरी कर पूरे मान-सम्मान के साथ एक विशेष वाहन से उनके शव को लेकर रविवार को चाकंद बाजार पहुंचे. पिता के कंधे पर जवान बेटे का शव देख रो पड़े मुहल्लेवासी चाकंद बाजार में शव पहुंचते ही वहां का माहौल गमगीन हो गया. वहीं, उनके घर में परिजनों के बीच चीखने-चिल्लाने से इलाका गूंज उठा. एक पिता के कंधे पर जवान बेटे का शव ले जाना, कितना दुखदायी होता है, यह तो हर कोई समझ रहा था. लेकिन, कुंदन के पिता नरेश प्रसाद साव के आगे पूरी दुनिया अंधेरी ही दिख रही थी. चाकंद बाजार में मौजूद नरेश प्रसाद साव के दामाद गुरुआ बाजार के रहनेवाले नीरज कुमार ने बताया कि बड़ा ही दर्दनाक घटना हो गयी है. सभी लोग कुंदन की शादी को लेकर चर्चा कर रहे थे कि अब ऐसी घटना हो गयी. विशेष वाहन से कुंदन के शव को चाकंद बाजार से विष्णुपद श्मशान घाट लाया गया. वहां बीएसएफ जवानों ने सलामी दी और गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें