25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेईई-मेन : एनटीए जारी की संपूर्ण टाइमलाइन, समय पर शुरू होगा सत्र

जेईई-मेन, 2025 जनवरी सेशन के स्कोर कार्ड 12 फरवरी तक जारी होंगे.

समस्तीपुर : जेईई-मेन, 2025 जनवरी सेशन के स्कोर कार्ड 12 फरवरी तक जारी होंगे. जेईई- मेन जनवरी तथा अप्रैल सेशन में बेहतर परफॉर्मेंस के आधार पर ऑल इंडिया रैंक आगामी 17 अप्रैल को जारी की जाएंगी तथा इसी के साथ जेईई- एडवांस के लिए क्वालिफाइंग कट-ऑफ भी जारी होगी. जेईई-मेन जनवरी सेशन की परीक्षा 22 जनवरी से 31 जनवरी तक व अप्रैल सेशन का आयोजन 1 अप्रैल से 8 अप्रैल के बीच किया जाना है. एनटीए की ओर से जेईई-मेन के आयोजन की घोषणा के साथ ही संपूर्ण टाइमलाइन जारी की गई है ताकि आईआईटी-एनआईटी तथा गवर्नमेंट फंडेड टेक्निकल इंस्टीट्यूट का शैक्षणिक सत्र समय पर प्रारंभ हो सके. साइंटिफिक फिजिक्स के निदेशक नीरज भारद्वाज ने बताया कि देश के प्रतिष्ठित आईआईटी-संस्थानों के बी-टेक इंटीग्रेटेड-एमटेक तथा डुएल-डिग्री पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्रता शर्तें फिलहाल जारी नहीं की गई है. जेईई- एडवांस की ऑफिशियल वेबसाइट पर लगातार फ्लैश की जा रही सूचना के अनुसार, इनके शीघ्र जारी की जाने की संभावना है. जेईई-एडवांस प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 12वीं बोर्ड में प्रतिशत पात्रता की कोई शर्त नहीं है. नेशनल इंस्टीट्यूट्स ऑफ टेक्नोलॉजी एनआईटी, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी-ट्रिपलआईटी तथा गवर्नमेंट फंडेड टेक्निकल इंस्टीट्यूट-जीएफटीआई की इंजीनियरिंग सीटों पर प्रवेश के लिए 12वीं बोर्ड में एग्रीगेट 75%-अंक (जनरल कैटेगरी, ओबीसी एनसीएल तथा ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए), 65%-अंक (एससी/एसटी कैटेगरी) अथवा संबंधित बोर्ड के टॉप 20 परसेंटाइल में होना अनिवार्य है.

रैंक में सर्वप्रथम गणित का एनटीए स्कोर देखा जायेगा

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन के जनवरी सत्र के लिए आवेदन शुरू हो गया है. आवेदन की अंतिम तिथि 22 नवम्बर है. इस वर्ष जेईई-मेन में समान एनटीए स्कोर आने पर रैंक देने के लिए बड़ा बदलाव किया गया है. जिन दो छात्रों का एनटीए स्कोर समान रहेगा, तो टाई होने पर ऑल इंडिया रैंक देने के लिए उनका विषय वाइज एनटीए स्कोर देखा जायेगा. रैंक में सर्वप्रथम गणित का एनटीए स्कोर देखा जायेगा, इसमें टाई लगने पर भौतिकी का एनटीए स्कोर और इसके बाद भी टाई होने पर रसायन का एनटीए स्कोर देखा जायेगा. इनमें भी टाई होने पर गणित के कम ऋणात्मक स्कोर, उसके बाद भौतिकी के कम ऋणात्मक स्कोर उसके बाद रसायन के कम ऋणात्मक स्कोर को लिया जायेगा. यदि उपरोक्त सभी पैरामीटर में भी टाई लगता है तो उन छात्रों को समान ऑल इंडिया रैंक एवं कैटेगरी रैंक दे दी जायेगी. ऐसे में कई छात्र ऐसे होंगे, जिनका 300 में से 300 स्कोर आया, तो इन सभी की एआईआर-1 दे दी जायेगी, जो पूर्व में वर्ष 2021 में भी हो चुका है. अभी तक छात्रों को सिर्फ अपनी कैटेगरी ही भरनी पड़ती थी. गत वर्ष तक उपरोक्त पैरामीटर में टाई होने पर जिसकी उम्र ज्यादा होती थी, उसे एआईआर में प्राथमिकता दी जाती थी. आयु में भी टाई होने पर जेईई-मेन के एप्लीकेशन नंबर को लिया जाता था. बता दें कि जेईई-मेन के लिए पहले ही दिन 20 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन कर दिया है. पहली बार जेईई-मेन के आवेदन के दौरान सर्टिफिकेट आईडी एवं जारी तिथि के साथ प्रमाणपत्र जारी करने वाले अधिकारी का नाम भी मांगा गया है. ये जानकारियां दिए बिना आवेदन करना संभव नहीं हो सकेगा. ऐसे में ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस के विद्यार्थियों के सामने यह चैलेंज आ गया है कि उन्हें आवेदन से पूर्व अपना सर्टिफिकेट बनवाना ही होगा. अन्यथा बिना सर्टिफिकेट के आवेदन संभव नहीं होगा, जबकि गत वर्षों में विद्यार्थियों को सिर्फ अपनी कैटेगरी ही भरनी पड़ती थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें