20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अदालत में जल्द ही सप्लीमेंटरी चार्जशीट दाखिल कर सकती है केंद्रीय जांच एजेंसी

आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में जूनियर महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी संजय राय के खिलाफ सियालदह कोर्ट में आरोप तय किये जा चुके हैं. सोमवार से अदालत में मामले की सुनवाई होगी.

कोलकाता.

आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में जूनियर महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी संजय राय के खिलाफ सियालदह कोर्ट में आरोप तय किये जा चुके हैं. सोमवार से अदालत में मामले की सुनवाई होगी.

सूत्रों की मानें, तो केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) मामले को लेकर अदालत में जल्द सप्लीमेंटरी चार्जशीट दाखिल कर सकती है. संभव है कि इसी सप्ताह यह सप्लीमेंटरी चार्जशीट जमा कर दी जायेगी. संभावना है कि मामले में गिरफ्तार आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष व टाला थाना के पूर्व ओसी अभिजीत मंडल के खिलाफ सीबीआइ सप्लीमेंटरी चार्जशीट दाखिल करे. दोनों के खिलाफ मामले में सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने व इसे दबाने की कोशिश करने का आरोप है. आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट में भारतीय न्याय संहिता की नयी धाराओं को भी जोड़ने का आवेदन किया जा सकता है.

आज से सियालदह कोर्ट में शुरू होगी सुनवाई

इधर, सोमवार से आरजी कर मामले को लेकर सियालदह कोर्ट में शुरू होने वाली सुनवाई में गवाहों के बयान दर्ज किये जाने की प्रक्रिया भी शुरू होगी. गुरुवार तक मामले को लेकर करीब 51 गवाहों के बयान दर्ज किये जाने की संभावना है. गौरतलब है कि नौ अगस्त को आरजी कर अस्पताल के इमरजेंसी विभाग की चौथी मंजिल पर स्थित सेमिनार हॉल से जूनियर महिला डॉक्टर का शव बरामद किया गया था. मामले के मुख्य आरोपी व कोलकाता पुलिस के पूर्व सिविक वॉलंटियर संजय राय को दुष्कर्म और हत्या के आरोप में कोलकाता पुलिस की चौथी बटालियन के बैरक से गिरफ्तार किया गया था. घटना के 58 दिनों बाद सात अक्तूबर को सीबीआइ ने मामले में पहली चार्जशीट दाखिल की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें