25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghatshila News : लोस चुनाव में किया था बहिष्कार, इस बार 90 फीसदी मतदान का आश्वासन

धालभूमगढ़ में एसडीओ ने की वुलन रेबल मतदान केंद्र पर ग्रामीणों के साथ बैठक की

धालभूमगढ़. एसडीओ सुनील चंद्र ने रविवार को प्रखंड के एकमात्र वुलन रेबल मतदान केंद्र संख्या 154 में पहुंचे. यहां ग्रामीणों के साथ बैठक की. शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया. प्रोजेक्टर पर फिल्म के माध्यम से ग्रामीणों को मतदान का महत्व बताया. लोकसभा चुनाव के समय स्वर्णरेखा पर पुल और सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया था. एक व्यक्ति ने मतदान किया था. एसडीओ ने सीओ समीर कक्षप, बीडीओ बबली कुमारी, थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार मुंडा, मुखिया झुलन मनी टुडू, बीएलओ, सुपरवाइजर और ग्रामीणों के साथ बैठक की. ग्रामीणों ने कहा कि पंपू घाट पर पुल और छबिसा से नरसिंहगढ़ फाटक तक सड़क निर्माण की मांग पर मतदान का बहिष्कार किया था. सरकार की ओर से पुल निर्माण का शिलान्यास हो चुका है. सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली है. वे विस चुनाव का बहिष्कार नहीं करेंगे. एसडीओ ने शपथ दिलायी और जागरूकता रैली में भाग लिया. बीएलओ और सुपरवाइजर से कहा कि 154 नंबर बूथ पर 1040 मतदाता हैं. ग्रामीणों ने आश्वस्त किया कि 90 प्रतिशत मतदान का प्रयास करेंगे. मौके पर बलराम सिंह, सहदेव सिंह, त्रिवेदी दास, शंकर सिंह, बादल मंडल, पीयूष मंडल, त्रिविद दास समेत ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें