पटना. सहकारिता विभाग की ओर से 14 से 20 नवंबर तक अखिल भारतीय सहकारिता सप्ताह का आयोजन किया जायेगा. यह 71वां वार्षिक आयोजन होगा. सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम का मुख्य विषय ‘विकसित भारत के निर्माण में सहकारिता की भूमिका’ रखा गया है. इस दौरान सहकारिता विभाग की विभिन्न गतिविधियों से लोगों को जोड़ने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. सहकारी संगठनों में नवाचार, तकनीक, उद्यमिता, कौशल विकास में सहकारिता की भूमिकाओं पर विमर्श किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है