22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनडीए उपचुनाव में चारों सीटों पर जीत की ओर अग्रसर: जदयू

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बेलागंज समेत सभी चार सीटों के उपचुनाव में एनडीए ऐतिहासिक विजय की ओर अग्रसर है.

संवाददाता, पटना जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बेलागंज समेत सभी चार सीटों के उपचुनाव में एनडीए ऐतिहासिक विजय की ओर अग्रसर है. राजद समेत इंडिया गठबंधन के दलों के झूठे वायदों को नकार कर लोग विकास, स्थायित्व, निरंतरता और सामाजिक सौहार्द के लिए एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में वोट करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में सड़कों, पुल, हाइवेज, फ्लाइओवर्स, सेतु एवं महासेतुओं के साथ राज्य में आधारभूत संरचना का अभूतपूर्व विस्तार हुआ है. वहीं हर घर बिजली, पीने का पानी एवं शौचालय जैसी बुनियादी आवश्यकताओं को राज्य सरकार ने पूरा किया है. नौकरी एवं रोजगार देने के सवाल पर नीतीश सरकार ने वादे को अमलीजामा पहनाया है. वहीं दूसरी तरफ कमजोर वर्गों जैसे अति पिछड़े, पिछड़े, अनुसूचित जाति एवं जनजातियों के लिए कई योजनाओं के माध्यम से उनका जीवन स्तर बेहतर बनाया जा रहा है. 58500 करोड़ रुपये के केंद्र सरकार से मिले स्पेशल पैकेज ने पर्यटन, स्वास्थ्य एवं आधारभूत संरचनाओं के विस्तार में जान फूंक दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें