17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ के बाद लंबी दूरी सहित लोकल ट्रेनों में भी यात्रियों की उमड़ रही भारी भीड़

Patna News : छठ के बाद अपने-अपने कार्यस्थल पर वापस जाने के लिए लंबी दूरी सहित लोकल ट्रेनों में आने-जाने वालों की काफी भीड़ है.

संवाददाता,पटना

छठ के बाद अपने-अपने कार्यस्थल पर वापस जाने के लिए लंबी दूरी सहित लोकल ट्रेनों में आने-जाने वालों की काफी भीड़ है. लोकल में भी जाने में यात्रियों को ट्रेन में सीट पाने को लेकर काफी मशक्कत करनी पड़ रह रही है. रविवार को पटना से सहरसा जानेवाली राज्यरानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस में ठसाठस लोग भरे थे. ट्रेन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर आते ही सहरसा जानेवाले इसमें चढ़ने के लिए बेताब दिखे. इसको लेकर उतरनेवालों व चढ़नेवालों यात्रियों में नोकझाेंक भी हुई. यात्रियों की भीड़ को लेकर आरपीएफ जवान मुस्तैद होकर चढ़ने में सहयोग किया.दिल्ली, मुंबई, कोटा सहित लंबी दूरी की ट्रेनों में काफी भीड़ रही. आरक्षित सीट नहीं मिलने पर लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. जेनरल की बात तो दूर, स्लीपर में भी अधिक भीड़ होने से जेनरल वाली स्थिति हो रही है. पटना जंक्शन परिसर में पार्किंग की नहीं थी अनुमति पटना जंक्शन परिसर में ट्रेन पकड़ने के लिए वाहनों से आनेवाले लोगों के वाहनों की पार्किंग कराने में आरपीएफ जवान मुस्तैद दिखे. परिसर में जाम की समस्या नहीं हो, इसके लिए आनेवाले वाहनों को तुरंत वापस कर दिया जाता. परिसर में वाहनों की पार्किंग करने की अनुमति नहीं थी. आरपीएफ कमाडेंट प्रकाश कुमार पांडा खुद व्यवस्था को दुरुस्त करने में लग रहे. आरपीएफ इंस्पेक्टर पटना जंक्शन सुशील कुमार, आरपीएफ जवान विपिन चतुर्वेदी सहित अन्य जवान जंक्शन गोलंबर पर ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने में लगे रहे. थर्ड एसी में भी लोकल यात्री घूस कर सफर कर रहे हैं. हालांकि, रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन चलाने से लोगों को राहत मिली है. लेकिन, स्पेशल ट्रेनों का परिचालन लेट हो रहा है. गया जानेवाली ट्रेनों में सामान्य दिनों से अधिक भीड़ रही. रविवार को अवकाश का दिन होने के कारण लोगों में अपने-अपने गंतव्य पर पहुंचने के कारण ही ट्रेनों में काफी भीड़ रही, ताकि सोमवार को कार्यालय पहुंच सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें