Bokaro News: कसमार थाना क्षेत्र के मंजूरा पंचायत स्थित पगारटांड़ निवासी अखिलेश्वर महली (60 वर्ष) की मौत रविवार की सुबह झरमुंगा के देवान बांध में नहाने के दौरान डूबने से हो गयी. सूचना के बाद कसमार थाना के एसआइ चंद्रदेव कुमार समेत अन्य पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और आवश्यक प्रक्रिया के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेज दिया. जानकारी के अनुसार अखिलेश्वर रविवार सुबह लगभग 10 बजे घर से तालाब गया था. तालाब से सटे पीपल पेड़ के सामने बने ढलान नुमा घाट में नहा रहा था. तालाब के दूसरे घाट में नहा रही कुछ महिलाओं ने उन्हें घाट में उतरते देखा था. कुछ देर बाद जब घाट में किसी को नहीं देखा तो महिलाओं को उसके पानी में डूबने की शंका हुई. महिलाओं ने इसकी खोजबीन के लिए आवाज दी तो एक लड़के ने तालाब के गहरे पानी में उसकी खोज की. थोड़ी ही देर में अखिलेश्वर महली को पानी से निकाल लिया गया. हालांकि तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. मालूम हो कि इसी तालाब में 8 माह पूर्व 24 मार्च को राजेश महली की बेटी सात वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी की भी मौत तालाब में डूबने से हो गयी थी. वह मृत अखिलेश्वर महली के भाई चमरू महली की नतिनी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है