25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News: गुरुपरब को लेकर चास गुरुद्वारा से निकली प्रभात फेरी

Bokaro News: चास गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा द्वारा रविवार को गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में प्रभात फेरी निकाली गयी.

Bokaro News: चास गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा द्वारा रविवार को गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी गुरुद्वारा से निकल कर जोधाडीह मोड़ तक गयी. गुरुद्वारा में प्रभात फेरी का भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद गुरदासपुर पंजाब से आये जत्था ने सबद कीर्तन किया. अरदास करने के बाद सभी गुरु का लंगर छका. गुरुद्वारा चास के धर्म प्रचार कमेटी के चेयरमैन हरबंश सिंह सलूजा ने कहा कि प्रभात फेरी का इतिहास बहुत पुराना है. सिख संगत गुरु परब से 10 से 15 दिन पहले से प्रभात फेरियां निकालना शुरू कर देता है. गुरुद्वारे से निसान साहिब लेकर सैकड़ों की संख्या में सिख समुदाय के लोग गलियों-मुहल्लों में निकलते हैं. जिन-जिन घरों के सामने से प्रभात फेरी गुजरती है, वे श्रद्धालु अपने घर के पास अरदास करवाते हैं और प्रसाद एवं चाय वितरण करते हैं. कहा कि प्रभात फेरी का मकसद अमृत वेले गुरबाणी, सबद कीर्तन, नाम सिमरन करते हुए अकाल पुरख को याद करने का होता है, ताकि आने वाला जीवन अच्छा बीते. श्री सलूजा ने बताया प्रभात फेरी 13 नवंबर तक निकाली जाएगी और 15 नवंबर को गुरुनानक जयंती धूमधाम से मनायी जायेगी. 14, 15 व 16 नवंबर को विशेष कीर्तन दरबार लगाया जायेगा, जिसमें बाहर से पहुंच रहे रागी जत्थों द्वारा कीर्तन गायन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें