17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गौतम अदाणी को केरल से झटका, तिरुअनंतपुरम एयरपोर्ट के लिए देना होगा जीएसटी

Gautam Adani: विमान पत्तन प्राधिकरण ने एएआर के सामने पेश किए गए अपने आवेदन में कहा है कि उसने 50 सालों के लिए हवाई अड्डे के संचालन, प्रबंधन और विकास के लिए अदाणी तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड के साथ रियायतकर्ता समझौता किया है. एएआई ने एएआर से कई सवालों के जवाब मांगे थे.

Gautam Adani: देश के सबसे बड़े उद्योगपति गौतम अदाणी को केरल से करारा झटका लगा है. समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, गौतम अदाणी की कंपनी अदाणी तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (एटीआईएएल) और भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण (एएआई) के बीच रियायत संबंधी समझौता हुआ था. इस समझौते के बाद अदाणी तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड को सेवाओं की आपूर्ति पर जीएसटी (वस्तु एवं सेवाकर) का भुगतान नहीं करना पड़ता था, लेकिन जीएसटी अग्रिम निर्णय प्राधिकरण (एएआर) की केरल पीठ ने अपने एक फैसले में जीएसटी भुगतान करने की बात कही है.

एएआर की केरल पीठ ने सुनाया फैसला

एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, जीएसटी अग्रिम निर्णय प्राधिकरण (एएआर) की केरल पीठ ने अपने फैसले में कहा है कि भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण (एएआई) और अदाणी तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड के बीच हुआ रियायत-संबंधी समझौता ‘व्यापार का हस्तांतरण’ न होकर सेवाओं की आपूर्ति है. लिहाजा, अब इस पर जीएसटी लगेगा.

राजस्थान, गुजरात और यूपी में जीएसटी नहीं देती अदाणी की कंपनी

केरल एएआर का यह फैसला जयपुर और अहमदाबाद हवाई अड्डों के हस्तांतरण के मामले में राजस्थान और गुजरात अपीलीय प्राधिकरण (एएएआर) के फैसले और लखनऊ में चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के मामले में उत्तर प्रदेश एएआर के फैसलों के विपरीत है. इन प्राधिकरणों ने ऐसे हस्तांतरण को वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) से छूट मिलने का आदेश दिया था.

इसे भी पढ़ें: IT Raid: हेमंत सोरेन के पीएस सुनील श्रीवास्तव और कारोबारियों के ठिकानों से 50 लाख मिले, 150 बैंक खाते फ्रीज

सर्विस सप्लाई पर देना होगा जीएसटी

विमान पत्तन प्राधिकरण ने एएआर के सामने पेश किए गए अपने आवेदन में कहा है कि उसने 50 सालों के लिए हवाई अड्डे के संचालन, प्रबंधन और विकास के लिए अदाणी तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड के साथ रियायतकर्ता समझौता किया है. एएआई ने एएआर से कई सवालों के जवाब मांगे थे. इसमें कहा गया था कि क्या समझौते में व्यवसाय का हस्तांतरण शामिल है और क्या इस तरह के हस्तांतरण को जीएसटी से छूट दी जाएगी. एएआर ने 10 जनवरी को पारित फैसले में कहा कि रियायतकर्ता आवेदक के हवाई अड्डे को विकसित करने की सेवा की आपूर्ति कर रहा है और इसलिए जीएसटी लागू होगा.

इसे भी पढ़ें: कौन हैं जस्टिस संजीव खन्ना? चीफ जस्टिस के तौर पर लेंगे शपथ

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें