26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: झारखंड चुनाव से 2 दिन पहले हेलीकॉप्टर, बस और ट्रेन से रवाना हुए 5 जिलों के 225 बूथ के कर्मचारी

Jharkhand Chunav: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से 2 दिन पहले 5 जिलों के मतदानकर्मियों को हेलीकॉप्टर, बस और ट्रेन से रवाना किया गया.

Jharkhand Chunav: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए वोटिंग से 2 दिन पहले ही मतदानकर्मियों को उनके मतदान केंद्र के लिए रवाना कर दिया गया. सोमवार (11 नवंबर) को हेलीकॉप्टर, ट्रेन, बस और अन्य माध्यम से उन्हें रवाना किया गया.

Polling Party Departs For Vote By Helicopter Jharkhand
हेलीकॉप्टर में सवार हो रहे मतदानकर्मी.

झारखंड के वैसे मतदान केंद्र, जो दुर्गम क्षेत्रों में हैं, वहां मतदानकर्मियों की हेलीड्रॉपिंग की गई. यानी दुर्गम क्षेत्रों में जिन मतदानकर्मियों को तैनात किया गया है, उन्हें बूथ तक हेलीकॉप्टर से सुरक्षित पहुंचाया जा रहा है. इन्हें जिला मुख्यालयों से बूथ के लिए रवाना किया गया.

Polling Party Departs For Vote By Helicopter Jharkhand 2
मतदानकर्मियों को ले जाने के लिए तैनात किया गया हेलीकॉप्टर.

जिन क्षेत्रों में मतदानकर्मियों को हेलीकॉप्टर से भेजा गया, वे झारखंड के बेहद नक्सल प्रभावित इलाके रहे हैं. हालांकि, झारखंड में नक्सलवाद का असर कम हुआ है, लेकन पश्चिमी सिंहभूम में अभी भी कई दुर्दांत नक्सली मौजूद हैं. जंगलों में नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए लैंडमाइंस बिछा रखे हैं.

Polling Party Departs For Vote By Helicopter Jharkhand 1
झारखंड चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से 2 दिन पहले मतदानकर्मियों को लेकर उड़ा हेलीकॉप्टर.

झारखंड चुनाव के दौरान मतदानकर्मियों को चुनाव ड्यूटी के लिए जाते समय किसी परेशानी का सामना न करना पड़े, उनके साथ कोई अनहोनी न हो, इसलिए चुनाव आयोग ने उन्हें बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से मतदान केंद्र तक पहुंचाने की व्यवस्था की है.

Polling Party Departs With Election Materials
बूथ के लिए रवाना होने से पहले मतदानकर्मियों को ईवीएम, वीवीपैट और अन्य इलेक्शन मटेरियल का वितरण किया गया.

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम, लातेहार, लोहरदगा, गुमला और गढ़वा के दुर्गम क्षेत्रों एवं दूरस्थ क्षेत्रों में 225 मतदान केंद्र हैं. इन केंद्रों तक मतदानकर्मियों को वोटिंग से 2 दिन पहले हेलीकॉप्टर, बस और ट्रेन से भेजा गया है, ताकि वे सुरक्षित पहुंच जाएं. उनकी सुरक्षित वापसी भी आयोग सुनिश्चित करेगा.

Polling Party Departs
सड़क मार्ग से भी मतदानकर्मियों को रवाना किया गया.

Also Read

झारखंड की 37 सीटों पर JMM का BJP से सीधा मुकाबला, 6 पर AJSU और 1 पर JDU से फाइट

‘शेर’ पर सवार होकर विधानसभा पहुंचे रुद्र प्रताप षाड़ंगी ने बड़े-बड़ों की जमानत जब्त करवाई

झारखंड चुनाव : रांची में मोदी मैजिक, रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

आखिरी चुनाव लड़ रहे सीपी सिंह पहली बार कैसे बने थे रांची के विधायक, जानें पूरी कहानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें