26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेयर बाजार को शुरुआती गिरावट से मिली निजात, सेंसेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद

Stock Market: सोमवार के कारोबार में एशियन पेंट्स को सबसे अधिक घाटा हुआ. बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से 18 के शेयर टूट गए. वहीं, एनएसई में 2,911 कंपनियों के शेयरों में से 1,949 नुकसान में रहे.

Stock Market: वैश्विक स्तर पर मिलेजुले रुख की वजह से सोमवार 11 नवंबर 2024 को घरेलू शेयर बाजार को शुरुआती गिरावट से निजात तो मिली, लेकिन उतार-चढ़ाव जारी रहा. कारोबार के आखिर में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मामूली 9.83 अंक या 0.01% की बढ़त के साथ 79,434.15 अंक पर बंद हुआ. हालांकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 6.90 अंक या 0.03% फिसलकर 24,141.30 अंक के स्तर पर पहुंच गया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 418.99 अंक और निफ्टी 60.95 अंक की भारी गिरावट के साथ खुले थे.

सबसे अधिक घाटे में रही एशियन पेंट्स

सोमवार के कारोबार में एशियन पेंट्स को सबसे अधिक घाटा हुआ. कारोबार के आखिर में इसका शेयर बीएसई और एनएसई में करीब 8% से अधिक टूटकर 2542.65 रुपये पर बंद हुआ. बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से 18 के शेयर टूट गए और 12 शेयर लाभ में रहे. वहीं, एनएसई में 2,911 कंपनियों के शेयरों में से 1,949 नुकसान और 895 शेयरों को घाटा हुआ. हालांकि, 67 शेयरों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ.

इसे भी पढ़ें: 100 रुपये के शेयर से पूरा गांव मालामाल, बच्चा-बच्चा बना है करोड़पति

एशिया के दूसरे बाजारों में मिलाजुला रुख

एशिया के दूसरे शेयर बाजारों की बात करें, तो जापान के निक्केई225 और चीन के शंघाई कंपोजिट बढ़ते के साथ बंद हुए. वहीं, हांगकांग के हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी गिरकर बंद हुए. यूरोपीय और अमेरिकी बाजारों में सकारात्मक रुख देखा जा रहा है. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 1.27% गिरकर 72.93 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.

इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता एसआईपी का 40x20x50 फॉर्मूला, जान जाएगा तो कमा लेगा 5 करोड़

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें