26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UPPSC Protest: RO ARO और UPPSC Pre परीक्षा पर छात्रों का जोरदार प्रदर्शन, जानें क्या है मामला

UPPSC Protest: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रांतीय सिविल सेवा (PCS) प्री, समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी (RO ARO ) की परीक्षा अलग-अगल दिनों में कराने का निर्णय लिया है. इसको लेकर छात्र भारी गुस्से में हैं और लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

UPPSC Protest: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के फैसले के खिलाफ छात्र लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रयागराज में भारी संख्या में छात्र सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रतियोगी छात्र सोमवार को आयोग के गेट पर धरना प्रदर्शन करने पहुंचे, लेकिन पुलिस कर्मियों ने उन्हें खदेड़ दिया. यूपी लोक सेवा आयोग के आसपास भारी संख्या में तैनात पुलिसकर्मियों ने छात्रों को गेट नंबर दो की तरफ आने से रोका, लेकिन छात्र-छात्राओं की भीड़ धक्का मुक्की करते हुए गेट के पास पहुंची और नारेबाजी शुरू की. पुलिस ने छात्रों को तितर बितर करने के लिए उन्हें खदेड़ा, लेकिन आंदोलन कर रहे छात्र फिर से वहां एकत्रित हो गए. पुलिस उपायुक्त (नगर) अभिषेक भारती ने कहा, प्रतियोगी छात्रों को लोकतांत्रिक ढंग से, तय धरना स्थल गिरिजाघर सिविल लाइंस पर जाकर विरोध प्रदर्शन करने का अनुरोध किया गया. काफी छात्र वहां चले भी गए, लेकिन कुछ छात्र अभी आयोग के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे है.

11111 Pti11 11 2024 000089A
Uppsc protest: ro aro और uppsc pre परीक्षा पर छात्रों का जोरदार प्रदर्शन, जानें क्या है मामला 3

क्या है छात्रों की मांग?

पीसीएस और आरओ एआरओ प्री की परीक्षा अलग-अलग दिन में कराने के फैसले का छात्र विरोध कर रहे हैं. छात्र पूर्व की तरह एक ही पाली में परीक्षा चाहते हैं. छात्रों का कहना है कि आयोग द्वारा दो दिन में परीक्षा कराना नियम के खिलाफ है. उनके मुताबिक, अधिसूचना में आयोग ने इस बात का जिक्र नहीं किया था कि परीक्षा दो दिनों में कराई जाएगी. छात्रों ने मांग की है कि एक ही दिन में परीक्षा संपन्न कराई जाए.

छात्रों के समर्थन में उतरे अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने छात्रों का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि समाजवादी उनकी जायज मांग के लिए उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, बीजेपी भर्ती नहीं छलावा करती है और जब एक छल पकड़ा जाता है, तो भाजपाई दूसरा धोखा ले आते हैं. अब यूपी पीसीएस और आरओ-एआरओ की परीक्षा में दो पाली की भाजपाई साजिश को कैंडिडेट्स (अभ्‍यर्थी) भांप गये हैं, इसीलिए उसके खिलाफ आंदोलनरत हैं और समाजवादी उनकी आवाज में अपनी आवाज मिलाते हैं और उनकी जायज मांग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं.

11111 Pti11 11 2024 000139A
Uppsc protest: ro aro और uppsc pre परीक्षा पर छात्रों का जोरदार प्रदर्शन, जानें क्या है मामला 4

यूपीपीएससी ने परीक्षा तारीख की घोषणा की

यूपीपीएससी ने पांच नवंबर को परीक्षा की तारीखों की घोषणा की थी. जिसमें आरओ-एआरओ की परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को तीन पालियों जबकि प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस)-प्री परीक्षा सात और 8 दिसंबर को दो सत्रों में होगी. यूपीपीएससी के अनुसार उत्तर प्रदेश पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन सात और आठ दिसंबर को किया जाएगा. यह परीक्षा प्रदेश के 41 जिलों में दो सत्रों में होगी. परीक्षा का पहला सत्र सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होगा. वहीं आरओ-एआरओ प्री की परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा कुल तीन पालियों में आयोजित कराई जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें