26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kolkata News : केंद्र अग्निशमन सेवाओं के विस्तार के लिए बंगाल को 376.76 करोड़ रुपये

Kolkata News : केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति ने दी मंजूरी.

Kolkata News : केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल सहित तीन राज्यों को अग्निशमन सेवाओं के विस्तार और आधुनिकीकरण के लिए कुल 725.62 करोड़ रुपये की योजनाओं को मंजूरी दी है. बताया गया है कि केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति ने सोमवार को “राज्यों में अग्निशमन सेवाओं के विस्तार और आधुनिकीकरण” योजना के तहत छत्तीसगढ़, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के लिए 725.62 करोड़ रुपये की तीन परियोजनाओं को मंजूरी दी है.

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री की अध्यक्षता ने दी मंजूरी

समिति ने पश्चिम बंगाल के लिए 376.76 करोड़ रुपये, छत्तीसगढ़ के लिए 147.76 करोड़ रुपये और ओडिशा के लिए 201.10 करोड़ रुपये मंजूर किये. गौरतलब है कि उच्च स्तरीय समिति में केन्द्रीय वित्त मंत्री, कृषि मंत्री और नीति आयोग के उपाध्यक्ष सदस्य के रूप में शामिल होते हैं.

Also Read : Bengal Bypolls : तृणमूल ने चुनाव आयोग पर लगाया बड़ा आरोप , कह दी ये बात

पीएम मोदी के डिजास्टर रेजिलिएंट इंडिया के विजन को पूरा करने की पहल

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के डिजास्टर रेजिलिएंट इंडिया के विजन को पूरा करने के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में गृह मंत्रालय ने देश में आपदाओं का प्रभावी प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए कई पहल की हैं. केंद्र सरकार ने “राज्यों में अग्निशमन सेवाओं के विस्तार और आधुनिकीकरण” योजना के लिए एनडीआरएफ के तहत 5000 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं, 15 राज्यों के 2542.12 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय के प्रस्तावों को पहले ही मंजूरी दी गई

Also Read : Dilip Ghosh : दिलीप घोष का यूपी, बिहार पर आया चौंकाने वाला बयान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें