सहरसा. रैक नहीं पहुंचने के कारण पहले दिन ही सहरसा-पटना स्पेशल ट्रेन को रद्द कर दिया गया. सहरसा से पटना जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने सहरसा से पटना के बीच 11 नवंबर से 14 नवंबर तक चार-चार ट्रिप स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाये जाने की घोषणा की थी. लेकिन पहले दिन ही 05563 सहरसा-पटना स्पेशल रद्द कर दी गयी. मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को सहरसा जंक्शन से इस ट्रेन को 5 घंटे रिशेड्यूल किया गया था. लेकिन जब रैक नहीं पहुंची तो बाद में इस ट्रेन को अप और डाउन में रद्द कर दिया गया. वहीं ट्रेन कैंसिल होने से यात्री काफी नाराज हुए. यहां बता दें कि 11 नवंबर से 14 नवंबर तक सहरसा से पटना के बीच स्पेशल ट्रेन दी गयी है. ट्रेन सहरसा से सुबह 7:30 पर खुलेगी और पटना जंक्शन दोपहर 12 बजे पहुंचेगी. वहीं वापसी में यह ट्रेन 05564 बनकर पटना से सहरसा के लिए दोपहर 1:30 पर खुलेगी और शाम 6 बजे सहरसा जंक्शन पहुंचेगी. इसका ठहराव सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, खगड़िया, बेगूसराय, न्यू बरौनी, मोकामा, बाढ़ बख्तियारपुर में होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है