Tulsi Vivah puja: तुलसी विवाह हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण पर्व है. कार्तिक इस दिन तुलसी माता का विवाह भगवान विष्णु के अवतार शालिग्राम से संपन्न होता है. इसे करने से घर में सुख, शांति, और समृद्धि आती है. तुलसी पूजा के दौरान कुछ खास चीजें तुलसी जी को चढ़ाने घर में बरकत आती है. इसलिए तुलसी विवाह के अवसर पर तुलसी माता को चढ़ाएं ये चीजें और पाएं धन-धान्यये चीजें अर्पित करने से देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है.
हल्दी और चंदन का लेप
तुलसी माता को हल्दी और चंदन का लेप लगाने से जीवन में सुख और शांति आती है. हल्दी को शुभ माना जाता है और यह सौभाग्य का सूचक माना जाता है. चंदन से पूजा में शांति और का एग्रता आती है.
Also Read: Baby Names: भगवान विष्णु के 8 यूनिक नाम, जो आपके बच्चे के लिए होंगे एकदम परफेक्ट
Also Read: Vastu tips: भगवान शिव के प्रिय फूल अपराजिता को इस जगह लगाने से नहीं देखना पड़ेगा कभी पराजय का मुंह
सिंदूर से पूजा
तुलसी माता को विवाह के अवसर पर सिंदूर अर्पित करें ऐसा करने वैवाहिक जीवन में प्रेम और स्थिरता आती है. सिंदूर सौभाग्य निशानी है, इससे घर में सकारात्मकता बनी रहती है.
लौंग और इलायची की पोटली बनाकर चढ़ाएं
तुलसी माता को लौंग और इलायची चढ़ाने से हेल्थ प्रॉब्लम नहीं होते और परिवार में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं दूर रहता है.
नारियल चढ़ाएं
तुलसी विवाह में नारियल चढ़ाना बहुत शुभ माना जाता है. नारियल चढ़ाने से जीवन में धन-धान्य की प्राप्ति होती है। यह देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने का साधन है. इससे आपके घर के आर्थिक संकट दूर होते है.
तुलसी विवाह के दिन तुलसी माता को कौन-कौन सी चीजें चढ़ाने से घर में सुख-समृद्धि और बरकत आती है?
तुलसी विवाह के दिन तुलसी माता को हल्दी, चंदन, सिंदूर, लौंग, इलायची, और नारियल अर्पित करने से घर में सुख-शांति और धन-धान्य का आगमन होता है. ये चीजें देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त करने का माध्यम मानी जाती हैं, जिससे परिवार में खुशहाली आती है.
तुलसी पूजा कब हैं
तुलसी पूजा का पर्व कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनाया जाता है, जिसे देवउठनी एकादशी या प्रबोधिनी एकादशी भी कहा जाता है. इस दिन तुलसी माता का विवाह भगवान विष्णु के शालिग्राम रूप से किया जाता है. 2024 में तुलसी पूजा का यह शुभ दिन 13 नवंबर को मनाया जाएगा.