Tirhut MLC By Election: बिहार विधान परिषद के तिरहुत स्नातक उप निर्वाचन-2024 के मद्देनजर आचार संहिता लागू होने के बाद सोमवार को नगर निगम प्रशासन ने शहरी क्षेत्रों में लगे बैनर और पोस्टरों को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी. यह कार्रवाई दोपहर 2 बजे से शुरू हुई, जब नगर निगम प्रशासन की ओर से सभी अंचल निरीक्षकों और वार्ड निरीक्षकों को राजनीतिक दलों से जुड़े पोस्टरों को हटाने का आदेश जारी किया गया.
कई इलाकों में लगे बैनर और पोस्टरों को हटा लिया गया
इस आदेश के बाद नगर निगम की टीम ने तुरंत काम करना शुरू किया. दोपहर से शाम तक मोतीझील फ्लाईओवर, आमगोला पुल, माड़ीपुर मेन रोड, पावर हाउस चौक, क्लब रोड, मिठनपुरा, वार्ड-14 के जर्दा फैक्ट्री रोड, बनारस बैंक चौक, ब्रह्मपुरा नाका, आजाद रोड समेत कई प्रमुख इलाकों में सड़क किनारे लगे बैनर और पोस्टरों को हटा लिया गया. इन पोस्टरों को खंभों और दीवारों से उतारने का कार्य नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा किया गया.
ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर में बड़ी आपराधिक साजिश नाकाम, हथियार और चोरी की बाइक के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार
भियान की निगरानी करने और रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए
निगम प्रशासन के अनुसार, यह अभियान रात के समय भी जारी रहेगा और मंगलवार की सुबह तक इसे सभी अंचलों में पूरा कर लिया जाएगा. इसके अलावा, निगम के सीनियर अधिकारियों को शहरी इलाकों में भ्रमण कर इस अभियान की निगरानी करने और रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं.
यह कार्रवाई आचार संहिता के नियमों के तहत की जा रही है, ताकि चुनावों में किसी भी तरह की गड़बड़ी या पक्षपात को रोका जा सके और चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष तरीके से संचालित हो.