18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Suicide Case: सोमवार को सिपाही विभा की तय होनी थी शादी, एक फोन कॉल ने ले ली जान

Suicide Case: गया में महिला सिपाही विभा कुमारी का शव कमरे में फंदे से झूलता मिला है. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

Suicide Case
रोशन कुमार
गया. महिला सिपाही विभा कुमारी का शव कमरे में फंदे से झूलता सबसे पहले बैरक में रह रही महिला सिपाही ने देखी थी. विभा के साथ उसके बैरक में तीन अन्य महिला सिपाही रहती हैं. इसमें से एक महिला सिपाही गर्भवती है. इस कारण महिला सिपाही ड्यूटी पर नहीं गयी. लेकिन, सोमवार की सुबह करीब 10 बजे दो अन्य महिला सिपाही ड्यूटी के लिए रवाना हुई. लेकिन, उसी समय विभा के मोबाइल फोन पर कॉल आ गया. वह मोबाइल फोन से बातचीत करने लगी. इससे पहले वह सुबह बहुत ही अच्छे मन से जगी थी. रविवार को ड्यूटी भी की थी. सोमवार को विभा की ड्यूटी किसी चुनाव कार्य में लगी थी. स्नान व पूजा पाठ कर वह तैयार हो रही थी. उसी समय कॉल आ जाने पर व्यस्त हो गयी. उसके बैरक में रह रही गर्भवती महिला सिपाही बरतन धोने बाहर चली गयीं.

फंदे से झूलता मिला शव

करीब 10:30 बजे गर्भवती महिला सिपाही बरतन धोकर अपने बैरक के पास आयी, तो देखा कि विभा का शव फंदे से झूल रहा है और उसका दोनों पैर आधा से ज्यादा मुड़ कर चौकी पर पसरा हुआ है. गर्भवती महिला सिपाही ने शोर मचाया, तो वहां पुलिस लाइन के विभिन्न बैरकों में रह रहे पुलिसकर्मी व पुलिस लाइन डीएसपी व कई सार्जेंट वहां पहुंचे और घटना की जानकारी एसएसपी आशीष भारती, सिटी डीएसपी धर्मेंद्र भारती व रामपुर थानाध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह को दी गयी और सभी वरीय अधिकारी वहां पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गये. उनके परिजनों को सूचित किया गया.

नालंदा के रहने वाले रेलवे गुड्स गार्ड होनी थी शादी

सोमवार की रात श्रद्धांजली सभा होने के बाद पुलिस लाइन में मौजूद विभा के परिजनों ने बताया कि विभा सात बहन व एक भाई है. सातों बहन में विभा सबसे छोटी है और उससे छोटा उसका भाई है. विभा के पिता फागु महतो किसान परिवार से आते हैं. परिजनों बताया कि विभा की शादी नालंदा जिले के रहनेवाले रेलवे गुड्स गार्ड से होनी थी. सोमवार को ही उनके पिता व उनके परिजनों को विभा की शादी से संबंधित तिथि व अन्य वैवाहिक कार्यक्रमों को फिक्स करने को लेकर नालंदा जाना था. लेकिन, सोमवार का दिन उनके लिए मनहूस साबित हुआ और विभा की मौत की खबर आयी.

पीड़ित पिता ने दारोगा पर लगाया आरोप

अपनी बेटी विभा के खोने के गम में पीड़ित पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर रोते-रोते आवेदन लिखा. आवेदन में उन्होंने बांकेबाजार थाना में पोस्टेड दारोगा शिवम कुमार पर हत्या का आरोप लगाया है. आवेदन में लिखा है कि उनकी बेटी विभा विगत एक वर्ष से पुलिस लाइन में पोस्टेड थी. इससे पहले विभा खिजरसराय थाने में सिपाही के पद पर पोस्टेड थी. उसी थाने में पोस्टेड जेएसआइ शिवम कुमार उनकी बेटी के साथ बराबर अभद्र व्यवहार, छेड़छाड़ व विभिन्न प्रकार से प्रताड़ित करता था और कहता था कि जैसा कहते हैं, वैसे करो, अन्यथा जान से मरवा देंगे. तब उनकी बेटी ने इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों से की, तो दारोगा शिवम कुमार के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू की गयी. इस कार्रवाई के बाद भी दारोगा शिवम कुमार उनकी बेटी को बराबर धमकी देता था कि अपनी शिकायत वापस ले लो. अन्यथा, तुम्हें जान से मार देंगे. उन्हें पूरा यकीन है कि दारोगा शिवम कुमार के द्वारा उनकी बेटी विभा कुमारी की हत्या कर दी गयी है.

Also Read: Agniveer Bharti 2024: कटिहार के गढ़वाल मैदान में होगी अग्निवीर की बहाली, इस रैली भर्ती में 12 जिले के युवा ले सकेंगे भाग

एक महिला सिपाही की भी भूमिका संदिग्ध

पुलिस लाइन में मौजूद विभा के परिजनों ने बताया कि जिस रूप से उनकी बहन का शव पंखे के हुक से झूल रहा था, उससे यह तो साबित हो रहा है कि उसने आत्महत्या नहीं की है. विभा की शादी नालंदा के जिस युवक से तय हुई थी, उससे बातचीत लगातार विभा को होती थी. लेकिन, विभा के साथ छेड़खानी सहित अन्य प्रकार के आरोपों को लेकर विभागीय कार्रवाई झेल रहे दारोगा शिवम कुमार ने एक महिला सिपाही की मदद से उसके मंगेतर का मोबाइल फोन नंबर ले लिया, जिससे विभा की शादी होनी थी और दारोगा शिवम ने उसके मंगेतर से बातचीत कर विभा के बारे में अनाप-शनाप बोलना शुरू कर दिया.

महिला सिपाही से भी पूछताछ जारी

इससे विभा मानसिक रूप से तनाव में रहने लगी और विभा को यह भय सताने लग गया कि अब उसकी शादी कट सकती है. इसी मानसिक प्रताड़ना के बीच विभा का शव फंदे से झूलता हुआ मिला है. परिजनों ने बताया कि यह पूरी तरह से हत्या का मामला है और रामपुर थाने में बांकेबाजार थाना में पोस्टेड दारोगा शिवम कुमार के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. साथ ही पुलिस के वरीय अधिकारियों से इस मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग की गयी है. इधर, रामपुर थाने की पुलिस उस महिला सिपाही से भी पूछताछ करने में लगी है, जो दारोगा शिवम कुमार को विभा के मंगेतर का मोबाइल फोन उपलब्ध कराया था.

रामपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर की जा रही कार्रवाई : एसएसपी

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि महिला सिपाही विभा कुमारी के मामले में उन्होंने खुद घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया. घटनास्थल को संरक्षित करते हुए एफएसएल व टेक्निकल सेल की टीम को बुला कर आवश्यक निर्देश दिया गया है. पीड़ित पिता के बयान पर रामपुर थाने में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. ऐसी घटना को लेकर गया पुलिस शोकाकुल परिजनों के लिए गहरी संवेदना व्यक्त करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें