बरियारपुर सरवर में तकनीकी खराबी आने के कारण सोमवार को बरियारपुर डाकघर में कामकाज ठप रहा. ऐसी स्थिति पिछले आठ दिनों से बनी हुई है. सरवर डाउन रहने से उपभोक्ताओं को घंटों डाकघर में इंतजार करना पड़ा और लेन-देन में परेशानी हुई. यहां तक कि कोई भी पार्सल लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है. जिसमें किसी का ज्वाइनिंग लेटर है तो किसी का स्वास्थ्य संबंधी कागजात. सरवर डाउन रहने के कारण उपभोक्ता नरेश प्रसाद साह एवं संजीव कुमार को उसका पार्सल भी नहीं दिया गया. यह स्थिति केवल बरियारपुर डाकघर की ही नहीं, बल्कि अन्य डाकघरों की भी है. पोस्टमास्टर अवधेश कुमार ने बताया कि यहां से स्पीड पोस्ट पार्सल हो रहा है. परंतु सरवर डाउन रहने से रुपये का लेन-देन एवं आए हुए डाक की डिलेवरी नहीं हो पा रही है. क्योंकि आए हुए डाक को ऑनलाइन रिसीव नहीं किया जा रहा है. बताया गया कि वरीय अधिकारियों को सरवर डाउन रहने की जानकारी आठ दिन पूर्व ही मेल के माध्यम से दी गई है. बावजूद अबतक सरवर ठीक नहीं हो पाया है. जिसके कारण डाकघर में वीरानी छायी रही. इधर मुंगेर प्रमंडल के डाक अधीक्षक आशुतोष कुमार ने बताया कि सरवर डाउन रहने की जानकारी मिली है. इंजीनियर भेज कर सरवर को दुरस्त कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है