13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अजय नाथ शाहदेव ने पदयात्रा कर मांगे वोट

रातू चट्टी स्थित सीएनराज हाई स्कूल मैदान से पदयात्रा की शुरुआत की गयी.

रातू. हटिया विधानसभा से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अजय नाथ शाहदेव के समर्थन में सोमवार को पदयात्रा निकाली गयी. रातू चट्टी स्थित सीएनराज हाई स्कूल मैदान से पदयात्रा की शुरुआत की गयी. दिन के 12 बजे कांग्रेस व झामुमो के सैकड़ों समर्थक स्कूल मैदान पहुंचे. वहां से ढोल-नगाड़े के साथ आदिवासी वेश-भूषा व पारंपरिक गीत-नृत्य के साथ यात्रा रातू चट्टी, काठीटांड़, कंमडे, तिलता होते हुए बनहोरा मैदान पहुंची. इस दौरान समर्थकों ने हेमंत सोरेन जिंदाबाद, अजय नाथ शाहदेव जिंदाबाद, हमारा विधायक कैसा हो आदि जयकारे लगाये गये. श्री शाहदेव ने कहा कि हटिया की जनता बदलाव के मूड में है. यहां भारी मतों से कांग्रेस की जीत होगी. विधानसभा क्षेत्र के लोग अपने को छला हुआ बता रहे हैं. इधर पदयात्रा में शामिल लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी दिलाने के लिए लोगों से पंजा छाप पर बटन दबाने का आग्रह किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें