वरीय संवाददाता, देवघर. कीटनाशक खा लेने से 40 वर्षीय व्यक्ति की गंभीर स्थिति में इलाज के दौरान मौत हो गयी. कीटनाशक खाने के बाद इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल लाया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. मृतक राजेश यादव बांका ( बिहार ) जिले के बेलहर थाना क्षेत्र के धावाटांड का रहने वाला था. मौत की सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचे, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही बैद्यनाथधाम ओपी पुलिस ने अस्पताल में घटना के संदर्भ में परिजनों से पूछताछ की. इधर मृतक की पत्नी सविता देवी ने पुलिस को आवेदन देकर शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने का अनुरोध किया है, जिस संबंध में ओपी प्रभारी ने वरीय पदाधिकारियों को जानकारी दे दी. राजेश, टोटो चलाकर जीवन-यापन करता था. मिली जानकारी के अनुसार राजेश दो दिन पहले ही अपने बच्चों व पत्नी के साथ कटोरिया थाना क्षेत्र के दामोदरा गांव स्थित ससुराल आया था. पत्नी ने पुलिस को बताया कि पति के साथ बच्चे का जन्मदिन मनाने मायके आयी हुई थी. वहीं पति की कुछ दिनों से तबीयत भी खराब चल रही थी. इसी बीच तबीयत खराब होने पर 10 नवंबर को गलती से घर में रखे कीटनाशक को पी लिया. परिजनों ने रविवार की रात को ही इलाज के लिए भर्ती कराया थ, जहां देर रात को मौत हो गयी. ओपी पुलिस ने बांका जिले के पुलिस को मामले से अवगत कराया है. *मृतक राजेश यादव बांका जिले के बेलहर थाना के धावाटांड का था निवासी *घटना 10 नवंबर की रात की, परिजनों ने गलती से कीटनाशक खाने के बारे में बताया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है