15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान बढ़ाने को लेकर बीक्यूएस ऐप की दी जानकारी

पिछले चुनावों में शहरी क्षेत्रों में कम मतदान को देखते हुए चुनाव आयोग ने इस बार एक नयी पहल शुरू की है़ इस बार मतदाताओं को सुविधा प्रदान करने के लिए बीक्यूएस ऐप (बूथ कतार स्थिति ऐप) लांच किया गया है,

झुमरीतिलैया. पिछले चुनावों में शहरी क्षेत्रों में कम मतदान को देखते हुए चुनाव आयोग ने इस बार एक नयी पहल शुरू की है़ इस बार मतदाताओं को सुविधा प्रदान करने के लिए बीक्यूएस ऐप (बूथ कतार स्थिति ऐप) लांच किया गया है, जिससे मतदान केंद्रों पर कतार की स्थिति की जानकारी प्राप्त करने में आसान होगी. इस ऐप के माध्यम से मतदान केंद्रों पर भीड़ की स्थिति का सटीक आकलन करके मतदाताओं को सुगमता से मतदान करने में सहायता मिलेगी़ मास्टर ट्रेनर अश्विनी तिवारी, सुदीप सहाय और मनोज चौरसिया ने बताया कि बूथ स्तर अधिकारी (बीएलओ) हर 30 मिनट में कतार की तस्वीरें और उसमें मौजूद मतदाताओं की संख्या को बीक्यूएस ऐप पर अपडेट करेंगे़ मतदाता भी इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर अपने बूथ की कतार की स्थिति देख सकते हैं. साथ ही, व्हाट्सऐप संदेश भेजकर भी कतार की जानकारी प्राप्त की जा सकती है़ सुबह 7:30 बजे से कतार की पहली तस्वीर अपडेट की जायेगी और उसके बाद हर 30 मिनट में यह अपडेट की जायेगी, जो दोपहर 4:30 बजे तक जारी रहेगी़ जिला प्रशासन ने इस पहल को सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की हैं. मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी, जिससे मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो़ मास्टर ट्रेनर अश्विनी तिवारी ने बताया कि दिव्यांग मतदाता, गर्भवती महिलाएं, और गोद में बच्चे वाले मतदाताओं को कतार में प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी, बल्कि उन्हें सीधे प्रथम मतदान अधिकारी के पास ले जाया जायेगा़ प्रशिक्षक सुदीप सहाय ने बताया कि चुनाव आयोग का लक्ष्य एक मिनट में दो मतदाताओं को मतदान कराना है़ इसके लिए समय और कतार प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिसमें सभी मतदाताओं का सहयोग अपेक्षित है़ मतदाता बूथ स्तर अधिकारी द्वारा दी गई मतदाता सूचना पर्ची के साथ वोटर पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पैन कार्ड जैसे दस्तावेजों में से कोई एक लेकर मतदान केंद्र पर पहुंचे़ इस बार चुनाव आयोग की इस नई पहल से मतदाता सुबह से शाम तक अपने मताधिकार का सहजता से उपयोग कर सकेंगे़ चुनाव आयोग ने अपील की है कि सभी मतदाता परिवार सहित मतदान में भाग लें और इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें