चतरा. विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सोमवार को प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंकी दी. किसी ने बाइक रैली तो किसी ने पैदल यात्रा निकाल कर शक्ति का प्रदर्शन किया. प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने में हर संभव प्रयास किया. प्रत्याशियों ने अपने-अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस दौरान तरह-तरह के वादे किये. किसी ने क्षेत्र की समस्या दूर करने तो किसी ने रोजगार उपलब्ध कराने तो किसी ने संविधान बचाने के नाम पर वोट मांगा. सुबह से लेकर शाम तक प्रचार में लगे रहे. उनके समर्थक व कार्यकर्ता भी मतदाताओं से अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील करते दिखे. अंतिम क्षण में प्रत्याशियों ने अधिक-से-अधिक गांव, मुहल्ला व घर पहुंच कर मतदाताओं से मिल कर अपनी ओर आकर्षित किया. मतदाता भी प्रत्याशियों को आश्वासन देते नजर आये. जिला मुख्यालय व प्रखंड मुख्यालयों में दिनभर गहमा-गहमी रही. सभी प्रत्याशी के कार्यकर्ता व समर्थकों से पूरा क्षेत्र पटा रहा. थम गया चुनाव प्रचार का शोर शाम पांच बजते ही चुनाव प्रचार थम गया. भोंपू का शोर बंद हो गया. कई दिनों से चल रहे प्रचार की आवाज बंद हो गयी. प्रचार थमते ही प्रत्याशी डोर-टू-डोर अभियान शुरू कर दिया. मतदाताओं से मिल कर अपने पक्षों में मतदान करने की अपील किया. प्रचार 11 दिन तक लगातार चला. गांव, गली, मुहल्ला पहुंच कर प्रचार वाहन से भोंपू का शोर सुनायी दे रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है