पाकुड़ नगर. जिला निर्वाचन पदाधिकारी मनीष कुमार ने जिला अंतर्गत विभिन्न एसोसिएशन के साथ समाहरणालय में बैठक की. साथ ही मतदाता जागरुकता में सहभागिता की अपील की. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक मतदाता अपना वोट दें. यह महत्वपूर्ण है और इसके लिए मतदाताओं को घर से निकलकर बूथ तक जाना पड़ेगा. पांच साल इंतजार करने की बजाय, पांच कदम चल कर बूथ तक जरूर जायें. उन्होंने सभी से अपील की है कि अपने परिसर तथा कार्य क्षेत्र में मतदाता जागरुकता संबंधी पोस्टर, फ्लैक्स, स्टीकर लगाते हुए मतदान का संदेश जरूर दें. उपायुक्त ने बताया कि 15 नवम्बर, स्थापना दिवस के दिन मानव शृंखला पाकुड़ रेलवे स्टेशन से सिदो कान्हू पार्क तक किया जायेगा. उस दिन अलग-अलग कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा. उपायुक्त ने सभी एसोसिएशन से अलग-अलग थीम पर एक बूथ बनाने का अनुरोध किया. मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार समेत विभिन्न एसोसिएशन के प्रतिनिधि समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है