16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 जनवरी से शुरू होगी फोकानिया व मौलवी की परीक्षा

प्रश्न पढ़ने के लिए मिलेगा 15 मिनट का समय

अररिया. बिहार मदरसा एजुकेशन बोर्ड की ओर से फोकानिया ( मैट्रिक) व मौलवी (इंटर) के सभी संकाय के विद्यार्थियों की परीक्षा 22 जनवरी 2025 से शुरू की जायेगी. बोर्ड ने परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. फोकानिया व मौलवी की परीक्षा 28 जनवरी तक आयोजित की जायेगी. वहीं मौलवी साइंस , कॉमर्स व इस्लामियत की परीक्षा 27 जनवरी तक आयोजित की जायेगी. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जायेगी. प्रथम पाली 8.45 से 12 बजे तक जब की दूसरी पाली की परीक्षा 1.45 बजे से शाम पांच बजे तक होगी. परीक्षा में प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए विद्यार्थियों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा. इसके अलावा फोकानिया के विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा दो फरवरी व मौलवी की प्रैक्टिकल परीक्षा चार फरवरी को आयोजित की जायेगी. ———————- पुलिस ने चोरी के सामान के साथ चोर काे पकड़ा फोटो-4- पुलिस के गिरफ्त में चोर. भरगामा. थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि चोरी की घटना के मास्टरमाइंड किरो शर्मा के पुत्र मुकेश कुमार शर्मा आदि रामपुर वार्ड संख्या 06 जिसके ऊपर भरगामा थाना में कांड संख्या 323/24, धारा 303(2)/ 317 (2) बीएनएस दर्ज है. जो थानाक्षेत्र के खजुरी बाजार में चोरी का सामान बेच रहा है. जिसे थानाध्यक्ष राकेश कुमार पुलिस-बल के जवान के साथ नाटकीय अंदाज में धर दबोचा. सुकेला पेट्रोल पंप के समीप गणेश स्टोर के मालिक गौरव कुमार ने बताया प्रतिष्ठान में 26 अक्टूबर को रात्रि के समय अज्ञात चोर के द्वारा ताला तोड़कर लाखों रुपये मूल्य के कीमती सामानों की चोरी कर ली गई. 27 अक्तूबर को सुबह जब दुकान खोलने आया तो टूटे ताला को देखकर परेशान हो गये. अंदर जाकर देखा तो दुकान का सामान बिखरा हुआ था. इसके बाद भरगामा थाना में आवेदन दिया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया आवेदन प्राप्त होने के बाद छानबीन शुरु की गई. इसी बीच स्थानीय ग्रामीण के द्वारा गुप्त सूचना मिली की सुकेला पेट्रोल पंप के समीप गणेश स्टोर के मालिक गौरव कुमार के प्रतिष्ठान में हुए चोरी की घटना मे संलिप्त चोर, चोरी के सामान को खजुरी बाजार में बेच रहा है. जिसपर अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, एएसआई प्रमोद नारायण सिंह व सशस्त्र बल के जवान की टीम बनाकर खजुरी पहुंचा व पान मसाला बेचने के क्रम में चोर को बेचने के क्रम में हीं भारी मात्रा में पान मसाला के साथ किरो शर्मा के पुत्र मुकेश कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें