नरकटियागंज. पहले की पत्नी की हत्या कर फिर खुद की हत्या व गायब करने के आरोप में पिता से कोर्ट परिवाद दायर करा ससुराल वालों को आरोपी बनवाने के मामले में पुलिस ने गामा मुखिया को गिरफ्तार कर ली है. गिरफ्तार गामा साठी थाना के धोबनी गांव का रहने वाला है. गामा की गिरफ्तारी पुलिस की एसआइटी टीम ने की है. एसआईटी टीम में शामिल एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह, साठी थानाध्यक्ष धीरज कुमार, एसआई चंद्रशेखर कुमार, बिट्टू कुमारी समेत पुलिस बल ने गामा मुखिया को उसके घर से गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि 7 जनवरी 2022 को शिकारपुर थाना क्षेत्र के शिकारपुर गांव निवासी तेतरी देवी ने साठी थाना में एफआईआर दर्ज कराई. आरोप लगाया कि वह अपनी बेटी की शादी 2020 में साठी के धोबनी गांव निवासी गामा मुखिया से की. शादी के बाद दहेज में बाइक के लिए उसकी बेटी के साथ काफी मारपीट की. जिसको लेकर पंचायती की गई. 2022 में गामा मुखिया घर आया और उसकी बेटी को बुलाकर ससुराल लेकर चला गया. ससुराल ले जाकर उसकी हत्या कर लाश को ठिकाने लगा दिया. मामले में उसने पति गामा मुखिया, ससुर कैलाश मुखिया समेत घर वालों को आरोपित किया. एसडीपीओ ने बताया कि जब पुलिस मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी में जुटी तो आरोपी गामा के पिता कैलाश मुखिया ने कोर्ट परिवाद दायर कर झूठा एफआईआर दर्ज कर दिया. जिसमें आरोप लगाया कि उसके पुत्र गामा मुखिया जब अपने ससुराल शिकारपुर गया तो वापस ही नहीं लौटा. ससुराल वाले उसकी हत्या कर कहीं खपा दिए. इसके बाद पुलिस दोनों की हत्या मामले में उलझ कर रह गई. एसडीपीओ ने बताया कि इधर जब पुलिस को जानकारी लगी कि गामा को उसके पिता ने कहीं छुपा दिया है. उसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी. उन्होंने बताया कि गामा को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है