मेदिनीनगर. झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 13 नवंबर को पलामू में मतदान होना है. भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्धारित चुनाव तिथि के मुताबिक सोमवार को चुनाव प्रचार थम गया. शाम पांच बजे के बाद लाउडस्पीकर बजाने व किसी तरह के सभा के आयोजन पर रोक लग गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी शशिरंजन ने बताया कि चुनाव प्रचार थमने के बाद से मतदान समाप्ति तक ड्राई डे रहेगा. हालांकि प्रत्याशियों के डोर टू डोर जनसंपर्क करने पर रोक नहीं है. चुनाव प्रचार करने के लिए बाहर से आनेवाले लोगों को शहर में रहने की अनुमति भी नहीं होगी. वही लाउडस्पीकर का प्रयोग पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. जिले में कई जगहों पर विभिन्न दलों के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा भी हुई. मालूम हो कि पलामू जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में 86 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. इसमें पांकी से 14, डालटनगंज से 23, विश्रामपुर से 17, छतरपुर से 14, हुसैनाबाद से 18 प्रत्याशी मैदान में हैं. चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशियों ने पूरा जोर लगाया और मतदाताओं को रिझाने के लिए कई वादे किये. 1796 बूथों पर कल होगा मतदान : पलामू जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्र में 1796 बूथों पर मतदान होना है. 13 नवंबर को 1728570 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. पांकी विस क्षेत्र में 326 बूथों पर 325780, डालटनगंज विस में 426 बूथों पर 402088, विश्रामपुर विस में 367 बूथों पर 359123, छतरपुर विस के 335 बूथों पर 319189, हुसैनाबाद विस क्षेत्र के 342 मतदान केंद्रों पर 322390 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग 86 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगे. शांतिपूर्ण वातावरण में निष्पक्ष तरीके से मतदान कराने को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है