15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहनिया में हेरोइन, गांजा व अवैध हथियार के साथ छह अपराधी गिरफ्तार

स्थानीय शहर के वार्ड 11 स्थित बरकतनगर से पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए छह अपराधियों को अवैध हथियार, गांजा व हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है

मोहनिया शहर. स्थानीय शहर के वार्ड 11 स्थित बरकतनगर से पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए छह अपराधियों को अवैध हथियार, गांजा व हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है, जिन्हें मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार लोगों में शहर के वार्ड 11 स्थित बरकत नगर निवासी स्वर्गीय सर्फुद्दीन का 28 वर्षीय पुत्र अनीश इद्रिसि, स्वर्गीय जमालू फारुकी का 20 वर्षीय पुत्र शेहराब फारुकी, मंसूर फारुकी का 20 वर्षीय पुत्र वारिस फारुकी, वशीर फारुकी का 20 वर्षीय पुत्र सद्दाम फारुकी, इताहर सुलेमानी का 22 वर्षीय पुत्र हकीम सुलेमानी व मोहनिया मुसहर टोला निवासी स्वर्गीय लक्ष्मण मुसहर का 19 वर्षीय पुत्र मनमोहन मुसहर शामिल हैं. इस मामले को लेकर डीएसपी द्वारा सोमवार को मोहनिया थाने में प्रेसवार्ता कर जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया रविवार को गुप्त सूचना मिली थी कि बरकत नगर में पांडू सिंह के मकान में कुछ अपराधी एकजुट होकर किसी गंभीर कांड को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं, साथ ही अवैध मादक पदार्थ की खरीद-बिक्री कर रहे हैं. इसकी सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए मोहनिया थाना व डीआईयू टीम का गठन कर वार्ड 11 स्थित बरकतनगर में छापेमारी के लिए वहां पहुंची, तो छह व्यक्ति एक साथ मिले. इसमें सभी व्यक्तियों की तलाशी ली गयी, तो संदिग्ध प्रतिबंधित अवैध मादक पदार्थ व कुछ आपत्तिजनक सामान की बरामदगी हुई. इसके साथ ही शोहराब फारूकी के पास से एक कट्टा मिला, जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उसकी निशानदेही पर उसके घर से एक कट्टा, एक पिस्टल तथा एक पाउच में 14 कारतूस बरामद किया गया. साथ ही अनीश इद्रिसी उर्फ धन्नू की निशानदेही पर गांजा, अवैध मादक पदार्थ सहित 3200 रुपये बरामद किया गया. गिरफ्तार सभी आरोपितों को मेडिकल के बाद जेल भेज दिया गया. # आरोपितों के पास से क्या-क्या हुआ बरामद शहर के बरकतनगर से छापेमारी कर छह लोगों को अपराध की योजना बनाते गिरफ्तार किया गया, जिन लोगों के पास से दो कट्टा, एक कंद्रीमेड पिस्टल, एक पाउच में 14 कारतूस, दो की पैड मोबाइल, 5 स्कीन टच मोबाइल, 15.32 ग्राम हेरोइन, 62.22 ग्राम गांजा, 4 चीलम, एक लाइटर, एक लोहे का बना पंजा, 6650 रुपये बरामद किया गया, जिसे जब्त कर थाने लाया गया. # गिरफ्तार अनीश इद्रीसी का रहा है आपराधिक इतिहास शहर के वार्ड 11 स्थित बरकत नगर से गिरफ्तार हुए छह लोगों में शामिल अनीश इद्रीसी उर्फ धन्नू का आपराधिक इतिहास रहा है. डीएसपी ने बताया अनीश इद्रिसी उर्फ धन्नू के विरुद्ध मोहनिया थाना में 21 मई 2024 को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है. इसके साथ ही अन्य अपराधियों का भी आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा हैं. # क्या कहते हैं डीएसपी# इस संबंध में डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया गुप्त सूचना पर मोहनिया के बरकत नगर से अपराध की योजना बनाते छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से गांजा, हेरोइन व दो कट्टा, एक अवैध पिस्टल, 14 कारतूस सहित अन्य सामान को जब्त किया गया है. गिरफ्तार लोगों द्वारा कई लोगों का नाम बताया गया है, जिन पर भी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें