चानन. पैक्स चुनाव को लेकर सोमवार से चानन प्रखंड नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. नामांकन के पहले दिन जहां अध्यक्ष पद के लिए आठ अभ्यर्थियों ने अपना-अपना नामांकन कराया गया है, वहीं सदस्य पद लिए 31 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है. नामांकन के पहले दिन सुबह से ही नामांकन स्थल पर प्रत्याशी समर्थकों की भीड़ लगी रही. चानन में मलिया पंचायत छोड़कर सभी नौ पंचायत के पैक्स अध्यक्ष के लिए चुनाव होना है. प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ द्वारा हर पंचायत का अलग-अलग काउंटर बनाया गया था. पहले दिन लाखोचक से वर्तमान पैक्स अध्यक्ष अशोक यादव, महेशलेटा से जितेंद्र कुमार, जानकीडीह से मथुरा यादव के अलावा संग्रामपुर से पूर्व पैक्स अध्यक्ष सुबोध साव, शंकर यादव उर्फ धुरी यादव, खुटुकपार से रंजन कुमार उर्फ मोहन यादव सहित कुल अभ्यर्थियों ने नामांकन कराया गया है. इसके अलावा सदस्य पद के लिए 31 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया है.
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एसडीओ ने थामा माइक
चानन. जिले में पहले चरण के पैक्स चुनाव को लेकर अनुमंडलाधिकारी चंदन कुमार प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर विधि व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने नामांकन काउंटर व मतगणना केंद्र का निरीक्षण किये तथा पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. वहीं नामांकन के दौरान अत्याधिक भीड़ को देखते हुए एसडीओ ने मोर्चा संभाला तथा माइकिंग से अनावश्यक भीड़ जमा नहीं करने का निर्देश दिये, जबकि नामांकन स्थल पर प्रत्याशी के अलावा उनके साथ समर्थक व प्रस्तावक ही साथ में मौजूद रहेंगे.पैक्स चुनाव को लेकर एनआर काटना हुआ प्रारंभ
रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ गौतम कुमार सिन्हा के निगरानी में तीसरे चरण में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर एनआर काटना सोमवार से प्रारंभ हो चुका है. तीसरे चरण का मतदान आगामी 29 नवंबर को होगा एवं नामांकन 16 नवंबर से 18 नवंबर तक किया जायेगा. एनआर नामांकन की अंतिम तिथि 18 नवंबर तक काटा जायेगा. अध्यक्ष एवं सदस्य दोनों पदों के नामांकन के लिए 1000 है. जबकि एसटी-एससी एवं महिला उम्मीदवार के लिए नामांकन शुल्क 500 लिया जायेगा. आरक्षित उम्मीदवार को जाति, आय, आवासीय व आधार कार्ड की छाया प्रति एवं स्वयं शपथ पत्र समर्पित करना होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है