16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैराकी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

तैराकी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

प्रतिनिधि, चौसा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिरौरी पंचायत के तीनमुहि में श्री श्री 108 छठ मेला के अवसर पर तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में शामिल पांच -पांच खिलाड़ियों का दो राउंड कराया गया. फाइनल राउंड में प्रथम स्थान पर प्रवीण कुमार, द्वितीय स्थान पर ततुली कुमार और तृतीय स्थान पर नीतीश कुमार विजयी हुये. विजयी प्रतिभागियों को बाबा विशु राउत इंटर महाविद्यालय चौसा के पूर्व प्राध्यापक प्रो शंकर मंडल,पूर्व मुखिया जयकृष्णा मंडल, लालकिशोर मंडल,विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष अमर कुमार ज्योति के द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया. प्रो शंकर मंडल ने कहा कि हमारे क्षेत्र में स्वाभाविक तैराक हैं, जिन्हें निखारने की जरूरत है. विद्यार्थियों को सकारात्मक प्रतिस्पर्धा के साथ खेलना चाहिये. युवा हार-जीत से डरे बिना जीतने और सीखने के लिए खेलें. पूर्व मुखिया जयकृष्ण मंडल ने कहा कि जिस तरह से हमारे देश के बच्चे खेलों में रुचि दिखा रहे हैं, उससे स्पष्ट रूप से प्रतीत होता है कि खेलों में देश का भविष्य उज्ज्वल है.मौके पर संयोजक प्रवीण कुमार,पवन कुमार सिंह, दिलीप कुमार, प्रो शंकर मंडल, भूतपूर्व मुखिया मोरसंडा पंचायत जयकृष्णा मंडल ,लाल किशोर मंडल, अमर ज्योति कुमार, तैराकी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी प्रवीण कुमार, गुलशन कुमार, नितीश कुमार, धनंजय कुमार, ततुली कुमार, रजनीश कुमार, बबलू कुमार, राधेश्याम कुमार,रजनीश कुमार, मनोज कुमार, जय किशोर कुमार, मेला कमेटी के अध्यक्ष सागर साहनी,संजय मुनि,दर्शन मनोहर मंगल, मिथिलेश कुमार,नित्यानंद कुमार,अरविंद कुमार, सोहन कुमार, मोहन कुमार, अशोक मंडल, फ़ुलौत थाना के सशस्त्र बल उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें