23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहित्य के दधीचि डाॅ महेंद्र ने किया महान कार्य

साहित्य के दधीचि डाॅ महेंद्र ने किया महान कार्य

प्रतिनिधि, मधेपुरा

भारतीय जन लेखक संघ के संस्थापक सह राष्ट्रीय महासचिव डॉ महेंद्र नारायण पंकज के निधन पर जन लेखक संघ की जिला कमेटी ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया, जिसकी अध्यक्षता समाजसेवी-साहित्यकार डॉ भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी व संचालन डॉयट के व्याख्याता व जन लेखक संघ के जिला सचिव डॉ गजेंद्र कुमार ने किया. डॉ भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी ने कहा कि भारतीय जन लेखक संघ के जनक डॉ महेंद्र नारायण पंकज भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके द्वारा राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय संघ की स्थापना करना, उन्हें जीते जी अमर बना दिया. उन्होंने भारत के 13 राज्यों में जन लेखक संघ की स्थापना की और तीन निकटवर्ती देश नेपाल, भूटान व बांग्लादेश में विस्तारित भी किया. राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ गजेंद्र कुमार ने कहा कि डॉ महेंद्र नारायण पंकज सहजता व सरलता के प्रतीक थे. मौके पर सियाराम यादव मयंक, डॉ ओमप्रकाश ओम, डॉ प्रमोद कुमार सूरज, डॉ शशिकांत शशि, सुरेश कुमार शशि, डॉ अरुण कुमार साह, अशोक कुमार, शैलेंद्र पोद्दार, इन्दू कुमारी, पवन कुमार, अखिलेंद्र पोद्दार, संतोष कुमार, सुभाष चंद्र प्रभाकर, हर्षवर्धन सिंह राठौड़, डॉ भूपेंद्र भूप, अमित कुमार, सुमित कुमार, पार्वती पोद्दार, आशा पोद्दार, दिव्यांशु कुमार समेत अन्य लोगों ने डॉ महेंद्र नारायण पंकज को श्रद्धांजलि दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें