13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुदानित दर पर 30 किसानों के बीच 02 क्विंटल मसूर बीज का वितरण

30 किसानों के बीच 02 क्विंटल मसूर बीज का वितरण

वीरपुर कृषि विभाग की टीम ने विभाग द्वारा चयनित भीमनगर स्थित हिमांशु ट्रेडर्स में सोमवार को सरकार द्वारा अनुदानित दर पर लगभग 30 किसानों के बीच दो क्विंटल मसूर बीज का वितरण किया. इस दौरान बसंतपुर प्रखंड क़ृषि समन्वयक सह फर्टिलाइजर इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार व राजीव रंजन मौजूद थे. जिन्होंने अपनी उपस्थिति में उक्त सभी किसानों को विभाग द्वारा जारी ओटीपी देखकर मसूर बीज का वितरण किया. फर्टिलाइजर इंस्पेक्टर ने बताया कि रबी मौसम के खेती के तहत किसानों को दलहन बीज का वितरण किया गया है. उन्होंने बताया कि विभाग के द्वारा बीआरबीएन डीलर सिमराही बाजार स्थित धरतीधन को अधिकृत किया गया है. वहीं बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र में भीमनगर स्थित हिमांशु ट्रेडर्स को बसंतपुर के लिए प्राधिकृत डीलर बनाया गया है. जहां से प्रखंड क्षेत्र के किसान ऑनलाइन आवेदन कर विभाग द्वारा जारी ओटीपी दिखाकर बीज उठाव कर सकते हैं. पहले आओ और पहले पाओ की स्थिति में जो किसान पहले आएंगे उन्हें आसानी से दलहन के तहत मसूर बीज की प्राप्ति हो सकेगी. बताया कि गेंहूं बीज अबतक प्राप्त नहीं हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें