16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीति आयोग की केंद्र प्रभारी ने हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर द आंगनबाड़ी का लिया जायजा

प्रतिनिधि, खगड़िया/ परबत्ता

भारत सरकार के नीति आयोग की केंद्रीय प्रभारी अर्चना वर्मा ने सोमवार को समाहरणालय के सभागार में स्वास्थ्य, शिक्षा व बाल विकास परियोजना के तहत संचालित आंगनबाड़ी केंद्र

प्रतिनिधि, खगड़िया/ परबत्ता

भारत सरकार के नीति आयोग की केंद्रीय प्रभारी अर्चना वर्मा ने सोमवार को समाहरणालय के सभागार में स्वास्थ्य, शिक्षा व बाल विकास परियोजना के तहत संचालित आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति की समीक्षा की. जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे ने नीति आयोग की केंद्र प्रभारी अर्चना वर्मा को जिले में संचालित योजनाओं की जानकारी दी. समीक्षा के दौरान केंद्रीय प्रभारी अर्चना वर्मा ने परबत्ता प्रखंड के कबेला पंचायत के वार्ड संख्या 11 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 21 पहुंची. वहां का हाल-चाल जाना. इसके बाद दरियापुर भेलवा स्थित मध्य विद्यालय नयागांव पहुंच गयी. विद्यालय का निरीक्षण किया. शिक्षक व छात्रों से बात की. इसके उपरांत बाबू श्री कृष्णा सिंह की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. पदाधिकारी नगर पंचायत स्थित कन्हैयाचक के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर भी पहुंचे, जहां स्वास्थ्य कर्मियों ने उनका स्वागत किया गया. इस दौरान फाइलेरिया मरीजों के बीच आवश्यक सामग्री (फाइलेरिया किट) वितरित की. वहां से लोगों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं का जानकारी ली. बताया जाता है कि इस पूरे यात्रा के दौरान डीडीसी अभिषेक पलासिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार पंडित, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी डॉ कशिश कुमारी मौजूद थी.

स्वागत को लेकर की गयी थी तैयारी

आकांक्षी प्रखंड परबत्ता में नीति आयोग के सदस्य की आने को लेकर पहले से सारा रूप-रेखा तय था. इसी को ध्यान में रखकर पदाधिकारी के स्वागत को लेकर तैयारी की गयी थी. मध्य विद्यालय नयागांव में साफ -सफाई के साथ-साथ स्कूल की व्यवस्थाओं को सुसज्जित किया गया था. इसके अलावा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर कन्हैया चक को सजाया गया था. केंद्र पर दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे. खुद चिकित्सा प्रभारी डॉ कशिश कुमारी इसकी मॉनीटरिंग कर रही थी.

जनप्रतिनिधियों को नहीं दी सूचना

नीति आयोग की टीम के पहुंचने की सूचना क्षेत्र में पहले से ही लोगों को हो गयी थी, लेकिन जनप्रतिनिधियों को इससे दूर रखा गया. प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह कबेला पंचायत के मुखिया बालकृष्ण शर्मा ने बताया कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं थी, जबकि उनके पंचायत में भी पदाधिकारी का दौरा हुआ. यही हाल दरियापुर भेलवा का भी देखा गया, जबकि नगर पंचायत के भी जनप्रतिनिधि नदारद दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें