12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओपीडी में इलाज कराने आये 2469 मरीज, पैर रखने की भी जगह नहीं

ओपीडी में इलाज कराने आये 2469 मरीज, पैर रखने की भी जगह नहीं

वरीय संवाददाता, भागलपुर छठपर्व व रविवार के अवकाश के बाद सोमवार को मायागंज व सदर अस्पताल के ओपीडी में इलाज कराने आये मरीजों की भीड़ थी. मायागंज अस्पताल में दो पालियों में 2469 मरीजों का इलाज हुआ. ओपीडी परिसर में जितनी संख्या मरीजों की थी, उससे अधिक संख्या मरीज के परिजनों की थी. ओपीडी के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर लगी कतार भवन के मेन गेट से बाहर निकल गयी. परिसर में पैर रखने की भी जगह नहीं बची थी. एक मरीज को पर्चा कटाने से लेकर डॉक्टर से इलाज कराने में दो से तीन घंटे तक का समय लग रहा था. भीड़ के कारण ओपीडी भवन के अंदर उमस था. रजिस्ट्रेशन काउंटर के अलावा डॉक्टर चेंबर, दवा काउंटर, अल्ट्रासाउंड व एक्सरे जांच समेत पैथाेलॉजी जांच के लिए मरीज घंटों खड़े रहे. इधर, सदर अस्पताल में भी दो पालियों में डेढ़ हजार से अधिक मरीजों का इलाज हुआ. मरीज व परिजन की कतार को व्यवस्थित करने में सुरक्षा गार्ड लगे रहे. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार सोमवार से गुरुवार तक इलाज कराने काफी संख्या में मरीज आते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें