नयागांव घाट पर एक दिवसीय अजमते वालदैन कान्फ्रेंस का आयोजन औराई. मां और बाप दुनिया की सबसे अनमोल रत्न है़ं इंसान पैसे से हर कुछ हासिल कर सकता है, मगर मां-बाप का प्यार दुनिया में कभी पैसे से नहीं खरीदे जा सकते़ इसलिए हमें अपने माता-पिता का दिल कभी नहीं दुखाना चाहिए़ महज मां-बाप के खुश रहने से इंसान दुनिया की सभी बुलंदियों को हासिल कर सकता है़ उक्त बातें रविवार की रात प्रखंड के नयागांव घाट पर आयोजित एक दिवसीय अजमते वालदैन कान्फ्रेंस के दौरान हजरत मौलाना मोहम्मद अरशद रजवी ने अकीदतमंदों से कही़ं उन्होंने माता-पिता की बच्चों के प्रति कुर्बानी का जिक्र कर उपस्थित लोगों को किसी भी परिस्थिति में मां-बाप का दिल कभी नहीं दुखाने की नसीहत दी. कार्यक्रम का आयोजन दिवंगत चौकीदार मरहूम अब्दुर रशीद के मृत्यु के बाद उनके तीनों पुत्रों ने इशाले शवाब के लिए किया था. कांफ्रेंस को मुख्य रूप से मुफ्ती अहसन रजवी, मौलाना कमरुददीन, शायर गुलरेज रजा बरकाती समेत कई आलिमों ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है