संवाददाता, मुजफ्फरपुर फोटो:: दीपक 31 डीजे पर डांस करने के दौरान हथियार लहराने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो हथौड़ी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. हालांकि, प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. मामले की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने हथौड़ी थानेदार मो. आलम को जांच का आदेश दिया है. उन्होंने कहा है कि वायरल वीडियो में जो भी युवक दिख रहा है, वह औराई, कटरा, बोचहां या किसी और थाना क्षेत्र का रहने वाला है, उसको चिन्हित कर उस पर कार्रवाई करें. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो 26 सेकंड का है. इसमें डीजे पर दर्जनों लड़के रंग- बिरंगी लाइट के बीच में डांस कर रहे हैं. डांस करने वाले लड़कों के बीच में शामिल एक युवक अपने हाथ में हथियार लेकर डांस कर रहा है. उसको लहरा रहा है. कट्टा के साथ एक और युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में युवक ब्लू जिंस व सफेद रंग का टी- शर्ट पहने हुआ है. वह अपने हाथ में कट्टा रखे है. यह भी वीडियो हथौड़ी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. दोनों वायरल वीडियो की जांच में पुलिस टीम जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है