पीरो.
तरारी विधानसभा में हो रहे उपचुनाव के तहत बुधवार को होनेवाले मतदान के लिए प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों ने विधिवत योगदान कर लिया. सोमवार को पीरो के बीएसएस काॅलेज बचरी में सभी मतदान कर्मियों को नियमानुसार योगदान कराया गया. तरारी उपचुनाव के लिए विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 331 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिनमें से पीरो में 85, तरारी प्रखंड में 147 और सहार प्रखंड में 99 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. सभी मतदान केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए 33 मतदान दल के अतिरिक्त सुरक्षित मतदान दल भी गठित किया गया है. प्रत्येक मतदान दल में पीठासीन पदाधिकारी के अतिरिक्त पांच अन्य मतदान कर्मी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. सोमवार को यहां योगदान के पश्चात सभी मतदान दल को मतदान सामग्री के रूप में सामान्य पैकेट के साथ साथ स्पेशल पैकेट भी उपलब्ध करा दिया गया. इवीएम मशीन की कंट्रोल यूनिट व बैलेट यूनिट पीसीसीपी द्वारा बूथ पर पहुंचाया जायेगा. बुधवार को होनेवाले मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां मंगलवार की शाम तक सभी निर्धारित बूथों पर पहुंच जायेंगी. पोलिंग पार्टी को बूथों तक पहुंचाने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा पर्याप्त संख्या में वाहन की व्यवस्था की गयी है.तरारी उपचुनाव को लेकर प्रचार अभियान समाप्त : तरारी विधानसभा उपचुनाव के लिए पिछले 12 दिनों से जारी धुआंधार चुनाव प्रचार अभियान पर आज सोमवार की संध्या विराम लग गया. सोमवार की संध्या पांच बजे के बाद से चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी और उनके समर्थक अब ध्वनि विस्तारक यंत्रों प्रयोग नही करेंगे और न ही कोई सभा होगी. बता दें कि तरारी उपचुनाव के मैदान में उतरे प्रत्याशियों पिछले 12 दिनों से धुंआधार प्रचार अभियान में जुटे हुए थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है